धमतरी

अलग-अलग हादसे में 4 की मौत
26-Sep-2024 4:08 PM
अलग-अलग हादसे में 4 की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 26 सितंबर। सिहावा थाना क्षेत्र के 4 गांव में 4 अलग-अलग दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। चारों शव को पुलिस अपने सुपुर्द में लेकर जांच, कार्रवाई में जुटी है।

सिहावा पुलिस के मुताबिक खम्हरिया निवासी 55 वर्षीय मछुआरे बरातू राम 24 सितंबर की रात मछली पकडऩे सांकरा-खम्हरिया मुख्य मार्ग के किनारे नहर नाली में जाल लगाया था। इस बीच अचानक वह नीचे लुढक़ कर नाली में गिरा। जाल में फंसकर उसकी मौत हो गई।

दोपहर 1 बजे पाइकभाटा के एक खेत में 52 वर्षीय ग्रामीण चुड़ामनी सोम मृत हालत में पड़ा था। आशंका है कि खेत में बोर मशीन चालू करते समय करंट से या फिर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। वह सुबह में खेत जाने घर से निकला था।

शाम 5 बजे सिहावा-बोराई मार्ग पर सीतानदी जांच नाका से 1 किमी पहले सडक़ में आमगांव निवासी रमेश मरकाम (52) बेहोश खून से लथपथ मिला। उसे वन परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी नरेशचंद्र नाग स्वयं की गाड़ी से नगरी अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि पिकअप ने टक्कर मारा। नाका के पास ड्राइवर ने गाड़ी छोडक़र फरार हो गया।

वहीं शाम 6.30 बजे बिरगुड़ी के तालाब में अज्ञात लाश मिली। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने लाश तालाब से बाहर निकाला। तालाब किनारे से मृतक को पुलिस ने बरामद किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news