धमतरी

22 ग्राम पंचायत को किया जाएगा मॉडल ग्राम घोषित, सरपंच-सचिवों को तैयारी करने निर्देश
26-Sep-2024 3:01 PM
22 ग्राम पंचायत को किया जाएगा मॉडल ग्राम घोषित, सरपंच-सचिवों को तैयारी करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 सितंबर।
जिले के धमतरी, कुरुद, मगरलोड और नगरी के सरपंच, सचिवों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कलेक्टर ने 25 सितंबर को ली। दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले ग्राम सभा में ग्राम पंचायत व उनके आश्रित गांव के कुल 22 ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम घोषित करने के लिए तैयारियां करने कहा। उन्होंने ग्रीष्मकालीन फसल में धान के स्थान पर दलहन, तिलहन की फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित करने भी कहा।

कलेक्टर ने कहा कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले, यह सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही बीते 17 सितंबर से राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत आप सभी अपने गांव को स्वच्छ बनाएं। इसके लिए प्लास्टिक का कम उपयोग करें। अनुपयोगी सामग्री का सुनियोजित ढंग से निपटान करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सप्ताह में कम से कम 2 घंटे स्वच्छता अभियान के तहत अपने आसपास सार्वजनिक स्थल, तालाब, कुंआ, हैंडपंप आदि के समीप साफ-सफाई में अपना योगदान दें। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में बन रहे आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण कर ली जाए। 

सभी सरपंच, सचिवों से 5 व 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में जल जगार महोत्सव में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष धमतरी में जिपं सीईओ रोमा श्रीवास्तव, उप संचालक पंचायत अविनाश मसराम आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news