बेमेतरा

अलग-अलग आसन से होने वाले लाभ को बताकर कराया योग
22-Jun-2024 4:32 PM
अलग-अलग आसन से होने वाले लाभ को बताकर कराया योग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 जून। समाजसेवी संस्था सहयोग के सदस्यो ने शुक्रवार को श्रमदान पश्चात विश्वयोग दिवस पर योग किया। योग दिवस के अवसर पर योग ज्ञाता सुशील शर्मा व शिक्षक लक्ष्मीनरायण साहू ने प्रतिदिन योग करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया।

शुक्रवार को समाज सेवी संस्था के सदस्यों ने बांधा तालाब में शिविर लगाकर योग किया। शिविर में योग के जानकार सुशील शर्मा व शिक्षक लक्ष्मीनरायण साहू के मार्गदर्शन में सभी ने योग किया। अलग-अलग दस आसन, प्राणायाम को करने वे उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। शिविर में अध्यक्ष डॉ. सुभाष चौबे, रमन काबरा, लालाराम साहू, रामा मोटवानी, जीवन शर्मा, भगवती साहू, राज सिन्हा, संतोष विश्वकर्मा, गिरीश मिश्रा, संतोष चौहान, गैंदलाल साहू, टिकू चावला, संजू भूतड़ा, राकेश मोटवानी, मिडीया प्रभारी संतोष चांडक, राजकुमार साहू, महिला सदस्य शशिकला सचदेव,समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

ब्रजेश ने 59 की आयु में शीर्षासन व अन्य आसन करके दिखाया

शिविर में ब्रजेश सोनी ने विभिन्न आसन करके व उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। साथ ही शार्षासन से होने वाले लाभ से अवगत कराया। इस दौरान गिरीश शर्मा, संजू भूतड़ा ने भी आसन किया।

शहर के तालाब पार में पहली बार लगा योग शिविर

नगर के बांधा तालाब में आज योग शिविर का आयोजन संस्था द्वारा किया गया था। बिते 10 साल से मनाये जा रहे विश्व योग दिवस पर यह पहला अवसर है जब तालाब या सरोवर के पास प्राकृतिक महौल में योग शिविर लगाया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news