बेमेतरा

लालपुर स्कूल में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
22-Jun-2024 9:39 PM
लालपुर स्कूल में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 जून। शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर के समस्त छात्र छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ मिलकर दसवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शिक्षक शांत कुमार पटेल ने योग से परिचय, योग से लाभ को बताते कहा कि योग को हम अपने जीवन में उतारे, आत्मसात करें जिससे मन की शांति, तनाव से मुक्ति, शरीर की थकान, रोग मुक्त शरीर, वजन पर काबू कैसे कर सके, योग आसान कपालभांति, भ्रामरी, तितली आसान, भुजंगासान को करके बताया गया।

शिक्षक मोतीराम पात्रे ने शारीरिक व्ययाम, शारीरिक मुद्रा, सांस लेने की तकनीक  और व्यवहार को जोडऩे के चरण को बताया। प्रधान पाठक बृजपाल सिंह डाहिरे सर जी ने योग पर चर्चा करते हुए व्यक्ति के शरीर, मन,भावना और ऊर्जा के स्तर पर काम करता है बात रखी गई। संकुल समन्वयक सतीश कुर्रे सर जी ने कर्म योग, भक्ति योग, ज्ञान योग, क्रियायोग, पर विस्तृत चर्चा किया गया।

इस अवसर पर प्रधान पाठक रामायण मन्हरे, बृजपाल सिंह डाहिरे, संकुल समन्वयक सतीश कुमार कुर्रे, शिक्षक मोतीराम पात्रे, घनश्याम साहू, शांत कुमार पटेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुखमणी बांधे,सहायिका  कमलेश्वरी नवरंग सफाई कर्मचारी विश्वजीत चंदेल, हेमचंद बर्मन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news