महासमुन्द

रविशंकर शुक्ल विवि ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला, सर्वर स्लो की समस्या
22-Jun-2024 9:43 PM
 रविशंकर शुक्ल विवि ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला, सर्वर स्लो की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 जून। जिले के महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। इन दिनों ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए छात्र.छात्राओं की भीड़ च्वाइस सेंटरों में जुट रही है। प्राय: शहर सहित जिला मुख्यालय से लगे ग्रामों के च्वाइस सेंटर फुल चल रहे हैं। फलस्वरुप छात्र-छात्राओं को इंतजार भी करना पड़ रहा है। रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। प्रवेश को लेकर 25 जून 2024 तक ऑनलाइन मोड पर फॉर्म लिये जा रहे हैं। वहीं 26 जून को प्रथम सूची जारी होगी।

जारी सूची में चयनित छात्र-छात्राओं को 8 जुलाई तक सारे डॉक्युमेंट कॉलेज में जमा करेंगे। इसी दिन दूसरी सूची जारी होगी। इस बार भी मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातक स्नातकोत्तर महाविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष बीए के लिये 440 सीटें, बीएससी 300, बी कॉम 225, बीसीएम 30 सीटें निर्धारित है। वहीं पीजी में 6 सीटों के लिए राजनीतिशास्त्र, इतिहास अर्थ शास्त्र भूगोल है। साथ ही एनएफसी के अंतर्गत वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र भौतिक तथा गणित के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इधर एमकॉम, पीजीडीसीए, डीसीए, पीजी डिप्लोमा के लिये प्रवेश दिया जाएगा।

कॉलेज में प्रवेश के साथ ही चर्चा का विषय भी आम है कि कौन से सब्जेक्ट की फीस कितनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में विद्यार्थियों को निर्धारित प्रवेश शुल्क के साथ-साथ विभिन्न प्रकार से अशासकीय सम्मिलित निधि शुल्क भी चुकाने पड़ते हैं। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, एमएससी, एमकॉम, बीसीए, पीजीडीसी, व डीसीए के सभी विद्यार्थियों के लिए अशासकीय शुल्क एक समान है। इसके अलावा जनभागीदारी महाविद्यालय विकास निधि, सम्मिलित निधि, शारीरिक कल्याण शुल्क, ग्रंथालय शुल्क, छात्र सहायता निधि, परिचय पत्र कॉलेज विकास, सायकल स्टैंड, प्रयोग शाला, पत्रिका शुल्क व शिक्षण शुल्क विषय व कक्षा अनुसार निर्धारित किए गए हैं। ये सभी शुल्क  कॉलेज में प्रवेश के लिए चुकाने होंगे।

पीजी कॉलेज में रोजाना प्रवेश के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या की संभावनाओं के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दिया है। इस हेतु कॉलेज में काउंटर बनाए गए हैं।

यहां नए सत्र में बीकॉम, बीएससी, बीए में कॉलेज में प्रतिदिन पहुंचने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए फॉर्म खरीदने और जमा करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। प्रवेश के साथ ही विभिन्न  छात्र संगठन हेल्प डेस्क के जरिए कॉलेज में नए छात्र-छात्राओं की सहायता में लग गए हैं। हेल्प डेस्क के जरिए छात्र-छात्राओं को एक सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि कालेज में प्रवेश शुरू होते ही सर्वर स्लो होने की समस्या शुरू हो गई है। फलस्वरूप छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एकाएक बड़ी संख्या में चॉइस सेंटर में भीड़ की वजह से ही यह स्थिति निर्मित हो रही है। चॉइस सेंटर संचालकों के अनुसार प्रतिवर्ष फॉर्म भरने के दौरान सर्वर पर ओवरलोडिंग की वजह से हर साल यह स्थिति निर्मित होती है। ऑनलाइन प्रवेश शुरू है। चॉइस सेंटरों के माध्यम से फॉर्म भरा जा रहा है। आगामी 25 जून तक फ ॉर्म लिया जाएगा।  26 को प्रथम सूची जारी होगी। वहीं 8 जुलाई तक हार्ड कॉपी जमा करना होगा। इसी दिन दूसरी सूची जारी होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news