महासमुन्द

संविदा नियुक्ति में अनियमितता का आरोप
23-Jun-2024 2:46 PM
संविदा नियुक्ति में अनियमितता का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 23 जून। कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर में संविदा नियुक्ति में अनियमितता बरतने का आरोप आवेदक नरोत्तम लाल साहू सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड-दो ने लगाया है।

श्री साहू ने विज्ञप्ति में बताया कि 13 जुलाई 2023 के माध्यम से संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया था। जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया था कि सहायक ग्रेड.2 के पद हेतु सेवानिवृत्त कर्मचारी को प्राथमिकता है। तथा सेनि कर्मी न मिलने की स्थिति में कौशल परीक्षा ली जाएगी। जबकि आवेदक व परीक्षार्थी एक मात्र सेनि कर्मी नरोत्तम लाल साहू होने के उपरांत भी कार्यालय द्वारा 26फरवरी 2024 को कम्प्यूटर कौशल परीक्षा आयोजित की गई।

भर्ती प्रक्रिया व कम्प्यूटर परीक्षा पर आपत्ति करते हुए श्री साहू ने निदेशक विस्तार सेवाएं कृषि विवि रायपुर को 28 फरवरी 2024 को लिखित में शिकायत प्रेषित कर बताया है कि वह सेवानिवृत्त कर्मचारी के प्राथमिकता के आधार पर क्रमश: वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 तक तीन वर्ष कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर में सहायक ग्रेड-2 के संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत रहा है। उसके बाद पुन: पूर्वानुसार भर्ती नियम के तहत 2023.24 में भी एकमात्र सेवानिवृत्त कर्मचारी के रूप में आवेदन किया था।

उक्त शिकायत पर निदेशक विस्तार सेवाएं कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आवेदक नरौत्तम लाल साहू की आपत्ति को सही पाते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर को आदेशित कर सहायक ग्रेड.दो के संविदा पद पर नरोत्तम लाल साहू को नियमानुसार नियुक्ति देने हेतु 04-04-2024 को निर्देशित किया गया था और उक्त निर्देश की प्रतिलिपि नरोत्तम लाल साहू को भी प्रेषित की गई थी।

नरोत्तम लाल के मुताबिक उक्त निर्देश एवं नियमों को ताक पर रखकर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर द्वारा 14-06-2024 को किसी अन्य परीक्षार्थी के नाम पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया। जो कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही तथा भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है। अत: उक्त अवैधानिक नियुक्ति आदेश को निरस्त करने के संबंध में आवेदक परीक्षार्थी नरोत्तम लाल साहू ने शासन. प्रशासन से दखल की अपील की है तथा न्याय नहीं मिलने पर न्यायालय की शरण में जाने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news