बेमेतरा

नेवनारा में मुरूम का अवैध खनन, सरपंच को पौने 4 करोड़ का नोटिस जारी, 7 दिन में मांगा जवाब
23-Jun-2024 3:52 PM
नेवनारा में मुरूम का अवैध खनन, सरपंच को पौने  4 करोड़ का नोटिस जारी, 7 दिन में मांगा जवाब

 ग्रामीणों की नाराजगी के बाद खनिज विभाग ने उठाया कदम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 जून। खनिज विभाग के द्वारा बेरला ब्लॉक के ग्राम नेवनारा में मुरूम के अवैध खनन के लिए पंचायत सरपंच को 3 करोड़ 67 लाख का जुर्माना लगाकर नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में पंचायत से सात दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है।

20 जून को नोटिस जारी किया गया है। खनिज अमला एवं राजस्व विभाग बेरला ने नेवनारा स्थित देवी तालाब खसरा नंबर 31.49 की ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच कर रिपोर्ट तैयार किया।

रॉयल्टी व बाजार मूूल्य का मूल्यांकन किया

विभाग ने डबरी तालाब तथा पूर्व दिशा की ओर नजदीक दोनों गड्ढों का नाप लिया, जिसका क्षेत्रफल क्रमश: 13520 घन मीटर व 11628 घन मीटर है। कुल घन मीटर 147148 घन मीटर आता है, जिसका खनिज मूल्य, मिट्टी की रॉयल्टी व बाजार मूल्य के आंकलन में कुल राशि 3 करोड़ 67 लाख 87 रुपए है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मुरूम का अवैध खनन, पंचायत सचिव भी शमिल

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मुरूम का अवैध खनन जारी है। बेमेतरा विधानसभा में बावा मोहतरा, भोईनाभाटा, पिपरभाटा, नेवनारा समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों को खोदकर बर्बाद किया जा रहा है। इस खेल में कुछ प्रभावशाली लोग भी शमिल हंै। रायपुर मार्ग स्थित पंचायत सचिव के द्वारा बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news