महासमुन्द

सिरपुर में 7 दिनी आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
23-Jun-2024 3:57 PM
सिरपुर में 7 दिनी आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,23जून। खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा राज्य स्तरीय 7 दिवसीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन यज्ञ शाला भवन सिरपुर में किया गया।

14 से 20 जून तक आयोजित इस शिविर में 17 जिले से 262 प्रतिभागियों ने भाग लेकर आत्मरक्षा प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में आए लोगों ने किक, पंच, ब्लाक काता, कुमिते, सेफ डिफेंस, आंख, नाक और शरीर के विभिन्न कमजोर जगहों पर वार कर अपनी रक्षा करने के लिए प्रशिक्षण लिया।

जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार घृतलहरे महासमुंद ने स्वयं उपस्थित होकर कार्यक्रम में प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन देकर सभी को आगे बढऩे हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन महासमुंद की ओर से सभी कोच एवं खिलाडिय़ों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उज्जल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के आयोजक उपेंद्र प्रधान सचिव जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद ने बताया कि धमतरी से रघुनाथ नेताम, योगेश साहू, बालोद से रवीना साहू, तनुज यादव, महासमुंद से तुलेष त्रिवेदी, गरियाबंद से बाला राम,भगवती बांधे, महासमुंद से दिजेंद्र कुर्रे, संजय पंडा, मीरा पंडा, राजेश, जगन्नाथ, दीपक निषाद,राकेश, विजय, दलेश्वर, सरोजनी, योगेश्वरी, सारंगढ़ से सी एल साहू, अश्वनी जांगड़े, बलोदाबाजार से धनी राम निराला, रायगढ़ से धनुर्जय चौधरी, जांजगीर से रवि पाण्डेय, आस्था तिवारी, सुनील जांगड़े, भागवत, रायपुर से ओमप्रकाश महेश्वरी, कोरिया से विद्यासागर आदि 17 जिले के खिलाडिय़ों को मास्टर ट्रेनर 7 दिनों तक ट्रेनिंग देते हुए आत्म रक्षा की कला में दक्ष किया। उपेंद्र प्रधान ने जिला प्रशासन एवं उपस्थित समस्त प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिंह विधायक महासमुंद, डाक्टर संपत अग्रवाल विधायक बसना, पुरषोत्तम घृतलहरे जनपद सदस्य पिथौरा ने बधाई देते हुते कार्यक्रम की सराहना की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news