दुर्ग

व्यायाम शाला का होगा जीर्णोद्धार
23-Jun-2024 7:20 PM
व्यायाम शाला का होगा जीर्णोद्धार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जून।
शहर विधायक की पहल से बैगापारा स्थित व्यायाम शाला सुविधाओं के साथ नये स्वरुप में नजर आएगा। दुर्ग शहर के खिलाडिय़ों के हुनर को बेहतर अवसर देने साल के आखिर में खेल का बड़ा आयोजन भी होगा। शहर विधायक गजेंद्र यादव और कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कुश्ती खिलाडिय़ों के साथ स्थल निरीक्षण कर उनकी मांग के अनुरूप सभी सुविधाओं से पूर्ण व्यायाम शाला का जीर्णोद्धार करने निर्देश दिए।

 मॉर्निंग विजिट में विधायक गजेंद्र यादव ने शहर के कुश्ती खिलाडिय़ों के आग्रह पर बैगापारा शीतला मंदिर के पास स्थित बरसों पुराने हनुमान व्यायाम (अखाड़ा) शाला पहुंचे और उनसे चर्चा करते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश के साथ मौका मुआयना किए। उन्होंने बताया कि बरसों पुराने इस अखाड़ा से अभ्यास कर हजारों पहलवान तैयार हुए हैं। देश के नामचीन पहलवान दारा सिंह और रंधावा भी अखाड़ा की प्रशंसा सुन देखने पहुंचे थे। देशी कुश्ती अखाड़ा के नाम से विख्यात व्यायाम शाला में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के आयोजन हो चुके हैं। अब विधायक गजेंद्र यादव की पहल से खिलाडिय़ों के मंशा के अनुरूप विकास की बाट जोह रहे व्यायाम शाला को सभी सुविधाओं के साथ नये स्वरुप में जीर्णोद्धार किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news