दुर्ग

कार्रवाई नहीं होने पर भेड़सर के ग्रामीणों में रोष
23-Jun-2024 7:21 PM
कार्रवाई नहीं होने पर भेड़सर के ग्रामीणों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जून।
जांच प्रतिवेदन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्राम भेड़सर के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कलेक्टर से आवास योजना व गौठान के कार्यों को लेकर शिकायत की। मामले में कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सौंपे गए ज्ञापन में  भेड़सर के ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व ग्राम पंच के कार्य प्रणाली को लेकर शिकायत की गई है।

ग्राम एक पंच द्वारा आवास योजना के तहत हितग्राही से पैसा लेने व गौठान में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए बताया गया है कि विगत 8 महीने से ग्रामसभा में प्रस्तावित तथा जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा 2 बार जांचकर पंचनामा रिपोर्ट बनाया गया, जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं मामले कलेक्टर से भी ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से 7 माह पहले मुलाकात की गई थी, तब जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

शिकायत के साथ ग्रामीणों ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जांच प्रतिवेदन की प्रति एवं जनपद सीईओ को जांच टीम द्वारा प्रस्तुत पत्र भी संलग्न की है। प्रतिवेदन के मामले में जांच टीम ने पंच द्वारा आवास के लिए पैसा लिया जाना बताया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत भेड़सर के सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरती जाने की भी बात कही गई। जांच टीम का कहना है कि मामले में कार्रवाई किया जाना उचित होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news