दुर्ग

गुरूद्वारा पाली क्लिनिक में विधायक रिकेश ने मानदेय से भेंट की इलेक्ट्रॉनिक डेंटल चेयर
23-Jun-2024 7:24 PM
गुरूद्वारा पाली क्लिनिक में विधायक रिकेश ने मानदेय से भेंट की इलेक्ट्रॉनिक डेंटल चेयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 जून।
आज गुरूद्वारा नानकसर नेहरू नगर परिसर में संचालित मात्र 50 रूपये की फीस से सभी तरह के नि:शुल्क उपचार और दवा देने के सेवा कार्य में संचालित गुरूनानक चेरिटेबल पाली क्लिनिक को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने इलेक्ट्रॉनिक डेंटल चेयर प्रदान की है। कुछ दिन पूर्व विधायक मानदेय से श्री सेन ने गुरूद्वारा कमेटी को शव फ्रीजर लाने ले जाने के जनसेवार्थ ई-रिक्शा प्रदान किया था। इस दौरान पाली क्लिनिक सेवा का अवलोकन करने के दौरान प्रबंध कमेटी ने डेंटल चेयर पुरानी होने की जानकारी दी थी। विधायक ने अपने एक और मानदेय से एडवांस इलेक्ट्रॉनिक डेंटल चेयर खरीद कर आज पाली क्लिनिक को समर्पित की है।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हम सभी अपना पहला वेतन या व्यापार में पहली कमाई को अपने माता पिता को देते हैं चूंकि मेरे माता पिता अब नहीं रहे तो विधायक के रूप में मैंने अपने पहले मानदेय से नेहरू नगर गुरूद्वारा कमेटी को शव फ्रीजर लाने ले जाने के लिए ई रिक्शा वाहन खरीदकर जनसेवा में समर्पित किया था। इसी दौरान गुरूद्वारा कमेटी द्वारा गुरूद्वारा चेरिटेबल पाली क्लिनिक से की जा रही सेवाओं का अवलोकन का अवसर मुझे मिला। यहां मैंने देखा कि ओपीडी, पैथालॉजी लैब, फार्मेसी, एक्स-रे, आर्युवेद, होमियोपैथी की सेवाएं बेहतर ढंग से की जा रही हैं। हाल ही में यहां दंत रोगियों के लिए भी चिकित्सा सुविधा शुरू की गई है। अत्यंत ही कम दर पर रोगियों की सेवा के लिए समर्पित इस पाली क्लिनिक को आज मैंने 2 लाख रूपये की इलेक्ट्रॉनिक डेंटल चेयर प्रदान की है क्योंकि चिकित्सा जगत में अत्याधुनिक उपकरणों की आवश्यकता अब महसूस की जा रही है। डेंटल चेयर पहले सिम्पल होती थीं फिर हाइड्रोलिक और अब इलेक्ट्रॉनिक चेयर आ रही है। डेंटल क्लिनिक में अत्याधुनिक डेंटल चेयर होने से समीपस्थ क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और वे अत्यंत कम दर पर दंत चिकित्सा का यहां लाभ ले सकेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news