दुर्ग

सिटी क्लब में बनेगा स्विमिंग पुल
24-Jun-2024 3:02 PM
सिटी क्लब में बनेगा स्विमिंग पुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 जून।  तैराकी में रूचि रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग में जल्द ही अत्याधुनिक स्विमिंग पुल बनने वाला है। चयनित स्थल स्टेशन रोड स्थित सिटी क्लब का रविवार को विधायक गजेंद्र यादव ने निरीक्षण किया। लगभग 1700 वर्गफीट में पुल बनने के साथ ही चेंजिंग रूम, कैंटीन और फूलों से सुसज्जित गार्डन से अच्छा वातावरण मिलेगा।

विधायक गजेंद्र की पहल से शहर में सर्वसुविधायुक्त स्विमिंग पुल का निर्माण किया जाएगा। लंबे समय शहर के तैराक इसकी मांग कर रहे थे। खिलाडिय़ों की मांग को संज्ञान में लिए और विभागीय अधिकारियों को ड्राइंग डिजाइन तैयार कर इस्टीमेट मांगे थे। मॉर्निंग विजिट में विधायक श्री यादव और कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर इंजीनियर द्वारा तैयार डिजाइन का अवलोकन किए। इस दौरान सिटी क्लब के बिल्डिंग को भी रिनोवेशन करने के निर्देश दिए ताकि परिसर का माहौल अनुकूल रहे। पुल के तैयार होने पर शहर के नागरिक आकर स्विमिंग कर सकेंगे। यहां पर स्विमिंग सीखने के साथ-साथ स्विमिंग का टूर्नामेंट भी हो सकेगा। लोगों के लिए यहां स्विमिंग सीखने के लिए अच्छी जगह के रूप में विकसित किया जाएगा।

गार्डन और कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी

लगभग 1.50 करोड़ की लागत से 1700 स्क्वायर फिट में नये बनने वाले स्विमिंग पुल में वॉटर फिल्टरेशन मशीन होगा, जिससे पुल का पानी स्वच्छ रहे। विधायक एवं कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान क्लब परिसर में चेंजिंग रूम और गार्डन बनाने कहा। मौके पर उपस्थित इंजीनियर ने बताया कि महिला, पुरुष व बच्चों को ध्यान में रखते पुल का डिजाइन तैयार किया गया है। साथ ही कैंटीन की सुविधा, फूल और सजावटी पौधों से सुसज्जित गार्डन तैयार किया जाएगा ताकि खेल संबंधी आयोजन हो सके। इसके अलावा क्लब का बिल्डिंग भी पुराना हो चुका है, इसलिए पूरे भवन का रिनोवेशन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news