बेमेतरा

5 सजेस स्कूलों में अभी तक नहीं बन पाया नवीन भवन, बच्चों को फिर से पुराने भवन में बैठना होगा
24-Jun-2024 4:10 PM
5 सजेस स्कूलों में अभी तक नहीं बन पाया नवीन भवन, बच्चों को फिर से पुराने भवन में बैठना होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 जून। जिले में कठिया रांका, साजा व थानखहरिया समेत पांच सजेस स्कूल के लिए बनाये जा रहे नवीन स्कूल भवनों का निर्माण अब तक अधूरा है। ऐसे में 26 जून से प्रारंभ हो रहे सत्र में स्टूडेंट्स को पुराने व कमतर भवनों में ही बैठना होगा। स्कूल निर्माण की गति को देखते हुए आने वाले 6 माह तक नवीन भवनों का निर्माण पूर्ण होने की संभावना कम है। इसके अलावा पुराने भवन को नए सिरे से बनाए जाने की वजह से भी आत्मानंद स्कूलों में संबंधित स्कूल के छात्रों को नए सत्र में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी हो कि जिले में शिक्षण सत्र 2020-21 से 23-24 तक 18 सजेस स्कूल खोले गए। 18 सजेस स्कूलों में प्रथम सत्र में बेमेतरा व देवकर में स्कूल प्रारंभ किए गए। दोनों स्कूलों पर करीब 8 करोड़ से अधिक की राशि पुराने स्कूल भवन को सुधारने व उपयोग के लायक बनाने के लिए खर्च की गई थी। इसके बाद सत्र 2021-22 के दौरान सजेस स्कूल नवागढ़ व बेरला में प्रारंभ किए गए। दोनों स्कूलों में एक नवागढ़ स्कूल पुराने स्कूल में, वहीं बेरला स्कूल के भवन में निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। दोनों भवनो पर ढाई करोड़ से अधिक खर्च हुए। देवरबीजा व सिधौरी सजेस स्कूल पुराने हिन्दी मिडियम स्कूलों में ही पूरी व्यवस्था के साथ शिट की गई। निर्माण पर जीरो लागत आई।

तूफान की भेंट चढ़ा स्कूल

 का बड़ा हिस्सा

जिले के एक मात्र सजेस स्कूल कन्या हिन्दी मीडियम में 9 कक्ष बनाने के लिए 99 लाख 26 हजार रुपए खर्च किए गए। बीते सत्र के दौरान आधा सत्र बीत जाने के बाद छात्राओं को बैठने की व्यवस्था हुई। इस बार बीते 5 जून से स्कूल का एक बड़ा हिस्सा आंधी-तूफान भेंट चढ़ चुका है, जिसे देखते हुए इस बार स्कूल दो पाली में लगाने की संभावना है।

टेंडर प्रकिया पूरी नहीं हो पाई

जिले के सजेस स्कूल नांदघाट में नवीन भवन व 6 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 2 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से किया जाना है, जिसके लिए टेंडर की प्रकिया पूरी नहीं हो पाई है। इसी तरह सजेस स्कूल कुसमी में हिन्दी माध्यम स्कूल को 1 करोड़ 54 लाख खर्च कर सजेस के अनुसार तैयार करना है, जिसकी कार्रवाई टेंडर स्तर तक हो पाई है।

कठिया रांका स्कूल के भवन पर अधिक खर्च

जिले के 5 सजेस स्कूल के नवीन भवन के लिए 8 करोड 60 लाख से अधिक की स्वीकृति दी गई है। भारी भरकम फंड से साजा, थानखहरिया, कठिया रांका, राजामोहगांव व परपोड़ी में नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन 5 स्कूलों में सबसे अधिक खर्च 2 करोड़ 39 लाख रुपए कठिया रांका स्कूल के भवन के लिए किया जा रहा है। स्कूल प्रांरभ होने के दूसरे सत्र में भी स्टूडेंट्स को पुराने स्कूल में पढऩा होगा।

 इसी तरह साजा व थानखहरिया सजेस स्कूल के लिए क्रमश: 2 करोड़ 11 लाख का बजट जारी किया गया है। दो सत्र पूरा होने के बाद तीसरे सत्र के प्रारंभ में भी इन दोनों स्कूलों को इस सत्र के प्रारंभ में नया भवन मिलने की उमीद कम ही दिखाई दे रही है।

नगर पंचायत परपोड़ी व राजा मोहगांव दोनों में क्रमश: 1 करोड़ 7 लाख की लागत से भवन बनाया जा रहा है। दोनों स्कूलों में इस बार भी सत्र का प्रारंभ पुराने भवन में ही किए जाने की जानकारी मिली है। बहरहाल जिले के 9 सजेस स्कूलों का संचालन पुराने भवन में ही किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news