दुर्ग

बछड़े के कटे सिर पर बवाल, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
24-Jun-2024 4:13 PM
बछड़े के कटे सिर पर बवाल, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

 पथराव और चक्का जाम का प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर/दुर्ग, 24 जून। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरधारी नगर सडक़ पर पानी टंकी के पास एक व्यक्ति को गौवंश का कटा हुआ सिर मिला। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस स्थल पर पहुंच गई परंतु एकत्रित भीड़ गौवंश के कटे हुए सिर को लेकर पटेल चौक पहुंची और सडक़ पर रख अचानक प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस दौरान कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए हुड़दंग कर पथराव एवं चक्काजाम का प्रयास भी किया गया। तत्काल दुर्ग पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करते हुए इस प्रयास को विफल कर दिया गया। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और लोगों को आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो फुटेज में गिरधारी नगर की गली से एक कुत्ता अपने मुंह में गौवंश का सिर दबा कर भटकते हुए नजर आ रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर अभिषेक झा ने बताया कि रविवार की शाम लगभग 7.30 बजे सूचना मिली कि थाना कोतवाली के गिरधारी नगर रोड पानी टंकी के पास प्रिंस कसेर को एक गौवंश का कटा सिर मिला है।

सूचना पर तत्काल पुलिस वहाँ पहुँची और गौ वंश के सिर को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, परंतु लोगों की भीड़ ने गौवंशीय सिर को पुलिस के समझाने के बावजूद उन्हें न देकर पटेल चौक पर लाकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया। जिसे पुलिस द्वारा समझा बुझाकर थाने ले आया गया और तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जाँच की जा रही है। विवेचना के दौरान जिसकी भी गलती पाई जाएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उधर, दूसरी तरफ इस मामले को लेकर भीड़ में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को खराब कर रोड जाम करने और पथराव का प्रयास किया गया। तभी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को मौके से हटाया और माहौल को शांत कराया।

रात में ही मामले को प्राथमिकता में रखते हुए शीघ्र विवेचना के लिए तत्काल जाँच टीम को नियुक्त किया गया है। पुलिस जांच में सीसीटीवी खंगालने पर प्रथम दृष्टया एक कुत्ते द्वारा उस गौ वंश के सिर को घटना स्थल पर लाते हुए फुटेज में देखा गया है। मामले की विवेचना जारी है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि सिर को किसी ने काटकर फेंका है जिसे कुत्ता लेकर आया है। किसी जानवर ने इस तरह नहीं काटा होगा। हिंदूवादी संगठन ने आरोप लगाया है कि लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन पुलिस इन मामलों को रोकने में नाकाम है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के साथ ही इस घटना की सघन जांच की जाएगी, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news