दुर्ग

आज से 28 तक पालिका कुम्हारी में लोन मेला
24-Jun-2024 7:16 PM
आज से 28 तक पालिका कुम्हारी में लोन मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुम्हारी, 24 जून।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत नये व्यवसाय की स्थापना अथवा पुराने व्यवसाय के विस्तार के लिए नगर पालिका परिषद कुम्हारी बैंक के सहयोग से अधिकतम 2 लाख रूपये तक का ॠण प्रदाय कर रही है।  इस हेतु नगर पालिका परिषद कार्यालय में लोन मेला का आयोजन आज से 28 जून तक किया जा रहा है। 

 यह व्यक्तिगत ॠण केवल व्यवसाय चलाने के लिए ही दिया जायेगा। इच्छुक हितग्राही राशन कार्ड, आधार कार्ङ, गुमास्ता लाइसेंस, उद्यम प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पास बुक,  निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र  आदि की छाया प्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पालिका के रूम नं 20 में आकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।  इसी प्रकार 10 लाख तक का सामूहिक ॠण भी लिया जा सकता है। 

पी एम स्वनिधि योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेता 10 हजार रुपये 20  हजार रुपये तथा 50 हजार रुपये तक का ॠण आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर  तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर ने बताया कि हितग्राही शिविर में आकर दोनो योजना का लाभ ले सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news