दुर्ग

कुमुद वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया योग दिवस
24-Jun-2024 7:18 PM
कुमुद वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया योग दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जून।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समाजसेवी संस्था कुमुद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कर्मचारी नगर आदर्श महिला समिति के पास अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अमोल शेंडे द्वारा कहा गया कुमुद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगातार योगा को महत्व देते हुए हर वर्ष कार्यक्रम किया जाता है जिसमें सदस्य योग शिक्षिका वैशाली शेंडे द्वारा उपस्थित सदस्यों को इस मौके पर अलग-अलग योगासन करवाया गया और जीवन में योग के महत्व को बताते हुए कहा गया नियमित योग से शरीर की सुंदरता और तंदुरुस्ती बनी रहती है। योग से मन को शांति मिलती है और योग से आनंद की अनुभूति होती है। 

इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठन भी उपस्थित हुए योग कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य इंदु ढोक, सविता वर्मा, रजनी प्रोसी, पूर्णिमा टंडन, वैशाली घरडे, टी पदमा, अनीता वर्मा, मीना पटेल, अनिता रामटेक, जीजा बाई भगत, प्रेमला भरने, अनामिका, प्रमिला खापर्डे ज्योति वासनिक उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news