दुर्ग

औसत से आधी भी वर्षा नहीं
24-Jun-2024 7:20 PM
औसत से आधी भी वर्षा नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जून।
जिले में अब तक 63 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है जो कि आज की तिथि में सामान्य वर्षा 131. मिमी से 68.3 मिमी कम है अर्थात अब तक की स्थिति में 47.9 प्रतिशत ही बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिले के पाटन तहसील अंतर्गत सर्वाधिक 128 मिमी बारिश हो चुकी है। इसी प्रकार अहिवारा 80, दुर्ग 38.1, धमधा 53, बोरी 18 एवं भिलाई 3 तहसील अंतर्गत 60 मिमी वर्षा हो चुकी है। 

अहिवारा तहसील अंतर्गत सबसे ज्यादा सामान्य से 86 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। सबसे कम बोरी तहसील अंतर्गत 19.4 प्रतिशत ही बारिश हुई है। आज सबसे ज्यादा 12 मिमी वर्षा धमधा तहसील मे दर्ज की गई। वहीं जिले में 2.9 मिमी औसत वर्षा हुई। बारिश होने के बाद तापमान में अब गिरावट होने लगी है। आज दुर्ग में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है।

 मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.7 से 7.76 किमी पर है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news