दुर्ग

मुख्यमंत्री तक रोजगार सहायकों की जायज मांगों को रखा जाएगा-सांसद
24-Jun-2024 7:21 PM
मुख्यमंत्री तक रोजगार सहायकों की  जायज मांगों को रखा जाएगा-सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जून।
ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत में केंद्र और राज्य की योजनाओं का संचालनकर्ता है वे सरकार और हितग्राहियों के बीच मुख्य धुरी है। रोजगार सहायक केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाते हैं, जिससे योजनाएं सफल होती है और लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल पाता है। सतनामी आश्रम दुर्ग में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद दुर्ग एवं बेमेतरा जिले के रोजगार सहायकों को संबोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने मुख्य अतिथि के आसंदी से उक्त बातें व्यक्त की।

श्री बघेल ने ऐसे प्राथमिक कर्मचारियों को मूलभूत मानव संसाधन सुविधाओं के साथ सम्मान जनक वेतनमान मिलना चाहिए, इसके लिए शासन स्तर पर सतत बातचीत चल रही है और मुख्यमंत्री तक रोजगार सहायकों की जायज मांगों को रखा जाएगा। समय के साथ मांगे भी पूरी की जायेगी। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने रोजगार सहायकों को पंचायत का महत्वपूर्ण कर्मचारी बताते हुए अच्छे वेतनमान के साथ नियमित कर्मचारी के रूप में मान्यता देने की सहमति देते हुए रोजगार सहायकों की मांग को जायज बताते हुए शासन प्रशासन स्तर पर सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया। 

विधायक बेमेतरा दीपेश साहू भी सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सांसद विधायकों का सम्मान का कार्यक्रम रखने वाला पहला संगठन है जो प्राथमिक स्तर का कर्मचारी रोजगार सहायक हैं, जिन्हें मैं बहुत करीब से जानता हूं। रोजगार सहायकों की वेतन विसंगति और संविदा के दंश को भलीभांति समझता हूं। मैं रोजगार सहायकों के साथ सदैव खड़ा रहूंगा। उनके मांगों के लिए हर संभव मदद करूंगा। 

साजा विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि रोजगार सहायकों की मांग जायज है इसे मैं मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा। साथ ही जरूरत पडऩे पर विधानसभा सत्र में भी रोजगार सहायकों की मांगों को रखूंगा। बहुत जल्दी मांग भी पूरी होगी। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में रोजगार सहायक को महत्वपूर्ण कर्मचारी बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सभी पात्र हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाए और ईमानदारी और निष्ठा से दायित्व निभाए आपकी मांगे जायज है। इस मौके पर नवनिर्वाचित सांसद एवं विधायकों का रोजगार सहायकों ने सम्मान किया।

कार्यक्रम में रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष दुर्ग खुशबू धीवर, मनोज गंधर्व बेमेतरा, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र हिरवानी, उपप्रनाध्यक्ष देव बर्मन, प्रांतीय सचिव निलेश वैष्णव, प्रांतीय मीडिया प्रभारी मोहित साहू, रायपुर जिला खदानंद वर्मा, शेखर वर्मा जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार नैना साहू, पूूर्व जिलाध्यक्ष दुुर्ग जिवेेश कुमार साहू, कृष्णा साहू धमधा ब्लॉक अध्यक्ष, दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर, उपाध्यक्ष पाटन ललिता वर्मा, कुसमा बांधे कोषाध्यक्ष, महासचिव प्रीत साहू, जिला सचिव मिश्री लाल देवांगन, अतरूपा देशमुख उपाध्यक्ष, जीवेश साहू सहित दुर्ग संभाग के रोजगार सहायक उपस्थित रहे। मांगपत्र वाचन एवं स्वागत उद्बोधन निलेश वैष्णव प्रांत सचिव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्तम रिगरी ने किया। आभार प्रदर्शन संजय सोनवानी ब्लॉक अध्यक्ष पाटन ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news