महासमुन्द

सुषमा कुमार छत्तीसगढ़ डायोसिस की प्रथम महिला बिशप
25-Jun-2024 2:49 PM
सुषमा कुमार छत्तीसगढ़ डायोसिस की प्रथम महिला बिशप

महासमुंद, 2 5जून। महासमुन्द निवासी रेव्हरेंड सुषमा कुमार छत्तीसगढ़ डायोसिस सी. एन. आई. की प्रथम महिला बिशप चुनी गई हैं। वे पूर्व में सेंट पीटर्स चर्च महासमुन्द की सदस्य थीं और वर्तमान पास्टर प्रेमेंद्र सिंह की बड़ी बहन है। उनके बिशप चुने जाने पर मसीही समाज के जिला प्रतिनिधि अवनीश वानी के साथ दिव्येश वानी ,विजय लाल ,किशोर नंद,निलेश लाल,राजेश तांडी, विजय लाल ,दिनेश मसीह,अभीषेक सालोमन,जयदेव सिंह बाबू ,प्रभात वानी,अमित राम,हारुन मसीह,अरुण जान,मुन्नी हेनरी,संजय जोसफ,छाया सिंग, अमृतांशु वानी एवं सेंट पीटर्स चर्च सी.एन.आई. के समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है। 
 गौरतलब है कि अब तक छत्तीसगढ़ डायोसिस सी.एन.आई. में छत्तीसगढ़ का कोई भी पास्टर बिशप नहीं चुने गये थे।

 ये पहली बिशप हैं जो छत्तीसगढिय़ा हैं। इसे मसीही समाज सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ की उपलब्धि मानता है।
 बेहद सामान्य परिवार में जन्मी पास्टर सुषमा कुमार जो अब राईट रेव्हरेंड सुषमा कुमार की उपाधि से जानी जाएंगी ,अपनी निष्ठा विश्वास और मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है किंतु वे स्वयं इसका श्रेय परमेश्वर की इच्छा और लोगों के प्यार को देती हैं। उम्मीद की जाती है कि सम्पूर्ण डायोसिस बिशप सुषमा कुमार के नेतृत्व में समाज सेवा और विकास के नये आयाम परमेश्वर की इच्छानुसार प्राप्त करेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news