धमतरी

नीट घोटाले को लेकर संसद घेरने पहुंचे एनएसयूआई का जंगी प्रदर्शन
25-Jun-2024 3:50 PM
नीट घोटाले को लेकर संसद घेरने पहुंचे एनएसयूआई का जंगी प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली/धमतरी, 25 जून। नीट यूजी में अनियमितता के विरोध में एनएसयूआई ने लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत के दिन संसद तक मार्च की योजना बनाई थी। तख्तियां और एनएसयूआई के झंडे लिए छात्र बड़ी संख्या में जंतर-मंतर पर छात्र संसद घेराव के लिए एकत्र हुए। विरोध प्रदर्शन से पहले पुलिस ने छात्रों को मार्च निकालने से रोकने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर गिरफ्तार कर लिया जिसमें धमतरी जिलाध्यक्ष राजा देवांगन और उनके दर्जनों साथियों को भी गिरफ्तार किया गया।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि नीट परीक्षा में हुई धांधली से लाखों बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार न तो छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है और न ही पारदर्शिता से प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करने में सक्षम।

आज के विरोध प्रदर्शन में केंद्र सरकार से मांग की गई कि छात्रों के भविष्य से जुड़े इस विषय की गहनता एवं पारदर्शी तरीके से जांच हो और छात्रों की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिया जाए। परीक्षा और अब इसके रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी की आशंकाएं जताई हैं। रिजल्ट में कई बच्चों के एक ही सेंटर से पूरे में से पूरे अंक मिलने, आस पास रॉल नंबर वाले अभ्यर्थियों के टॉप करने समेत ऐसे कई पहलू सामने आ रहे हैं जिससे परीक्षा में गड़बड़ी की आशंकाओं को बल मिलता है।

यह लाखों बच्चों के भविष्य एवं मेडिकल प्रोफेशन की क्रेडिबिलिटी का सवाल है इसलिए केन्द्र सरकार और एनटीए इसे गंभीरता से लेकर जांच करे एवं सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करे। राजा देवांगन ने आगे बताया कि सरकार से परीक्षा को दोबारा कराने का भी आग्रह किया है ताकि सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।

परन्तु ये तानाशाही भाजपा सरकार छात्रों की बात सुनने को तैयार नहीं है और पुलिसिया कार्रवाई और जेल की सलाखों का डर दिखाकर छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं पर मोदी सरकार ये जान ले कि छात्रों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ एनएसयूआई हमेशा आवाज उठाती रहेगी।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के साथ पारसमनी साहू,ओमप्रकाश मानिकपुरी, अरविन्द यादव, नोमेश सिन्हा, शैलेश मण्डवी, चैतन्य साहू, सुदीप सिन्हा, तेज प्रताप साहू ,तेज प्रकाश साहू, जय श्रीवास्तव, अजय देवांगन, मोनू सिन्हा, प्रभात साहू, राजा खान, उदय गुरू, राशिद सिन्हा समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news