दुर्ग

लंगूरवीर मंदिर को कब्जा मुक्त करवाने राष्ट्रीय बजरंग दल ने खोला मोर्चा
25-Jun-2024 4:35 PM
लंगूरवीर मंदिर को कब्जा मुक्त करवाने राष्ट्रीय बजरंग दल ने खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 जून। राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ ने आपापुरा वार्ड अंतर्गत स्थित लंगूरवीर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से अतिक्रमण हटाने मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर बजरंगियों द्वारा सोमवार को कोठारी नर्सिंग होम के सामने जमकर प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान उन्होंने शासन- प्रशासन और नर्सिंग होम प्रबंधन को सद्बुद्धि प्रदान करने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से अतिक्रमण हटाने अपनी मांगे दोहराई। प्रदर्शनकारी बजरंगी सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट भी पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों से अवगत कराया। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जी साई कृष्णा राव के नेतृत्व में किया गया। उनका आरोप था कि कोठारी नर्सिंग होम के संचालक द्वारा लंगूरवीर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण कर प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। यह कृत्य कर कोठारी नर्सिंग होम के संचालक ने भूमि के लिए हुए इकरारनामा का उल्लंघन किया है।

इकरारनामा में भूमि के उपयोग के लिए शर्तों का स्पष्ट उल्लेख है। नगर निगम द्वारा कोठारी नर्सिंग होम को दिए बिल्डिंग परमिशन में भी इकरारनामा का पालन सुनिश्चित करने का जिक्र किया गया हैं, लेकिन सारे नियमों व शर्तों को दरकिनार कर प्राचीन मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।

राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ के मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही बैठक बुलाकर समस्या समाधान के लिए उचित कार्रवाई का बजरंगी को भरोसा दिलाया गया है।

इस संबंध में राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जी साई कृष्णा राव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लंगूरवीर मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन व प्रशासन को अतिक्रमणकारी के खिलाफ शीघ्र उचित कार्रवाई करनी चाहिए। अगर शासन व प्रशासन राष्ट्रीय बजरंग दल के मांगों की अनदेखी करती है, तो हम खुद मंदिर को अतिक्रमण मुक्त करने बाध्य होंगे।

श्री राव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल का 6 वर्ष पूर्व 24 जून को डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने स्थापना की थी। स्थापना दिवस पर बजरंगियों द्वारा भिलाई पावर हाउस से रैली निकल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां लंगूरवीर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार को अतिक्रमण मुक्त करने हुंकार भरी गई। प्रदर्शन में राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जी साई कृष्णा राव, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रदेश महामंत्री महेंद्र साव,  राहुल वाडिवा,  विक्रांत शर्मा, आदि शामिल हुए।

 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news