दुर्ग

कबड्डी प्रतियोगिता में भिलाई ने मारी बाजी
25-Jun-2024 4:44 PM
कबड्डी प्रतियोगिता में भिलाई ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 25 जून। मां महामाया क्रीड़ा मंडल कुम्हारी द्वारा  स्व. अमन शर्मा एवं स्व. टिंकू साहू के स्मृति में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महामाया पारा वार्ड क्रमांक 4 में संम्पन्न हुआ।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल थे। विशेष अतिथि के रूप में मोनू साहू (सभापति जिला पंचायत दुर्ग), देवेंद्र साहू (दक्ष एसोसिएट कुम्हारी) एवं धर्मेंद्र साहू (अमलेश्वर) उपस्थित थे।

विधायक भूपेश बघेल में कहा कि हमारी सरकार में हमने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण परम्पराओं के निर्वहन के लिए जो छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की शुरुआत की थी पता नहीं छ ग की वर्तमान सरकार इस परम्परा को कायम रखेगी या नहीं। उन्होंने विजयी खिलाडिय़ों को बधाई दी।

इस प्रतियोगिता में कुल 50 टीमों ने हिस्सा लिया था।  प्रथम पुरस्कार भिलाई के खिलाडिय़ों ने जीता, वहीं द्वितीय ग्राम घुघवा , तृतीय पुरस्कार ग्राम निमोरा एवं चतुर्थ स्थान पर ग्राम बिरोदा के खिलाड़ी रहे। बेस्ट रेडर विनय साहू, बेस्ट ब्लोकर रात्रे, बेस्ट आल राउंडर सुजीत सोनकर, बेस्ट केचर पवन यादव एवं अनिल रात्रे रहे।

कप्तानी किशन पटेल एवं उद्घोषक के रूप में बिहारी लाल पाल एवं लेखराम साहू ने भी अपना योगदान दिया। आयोजन में पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, पार्षद प्रमोद सिंह राजपूत, मनहरण यादव , थनेश पटेल  बिल्ला निषाद एवं देवा साहू सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं  बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news