दुर्ग

तीन महिला शिक्षकों ने टीएलएम बुक का कराया प्रकाशन
25-Jun-2024 7:31 PM
तीन महिला शिक्षकों ने टीएलएम  बुक का कराया प्रकाशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जून।
तकनीकी और व्यवहारिक शिक्षा को प्राथमिक स्तर से बढ़ावा देने के लिए तीन महिला शिक्षकों ने अभिनव पहल की है। उन्होंने प्रदेश स्तर पर टीएलएम बुक का प्रकाशन कराया है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्रकाशित बुक कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को दी गई।

 इस अवसर पर कलेक्टर चौधरी ने किताब के संपादक के. शारदा, सह संपादक प्रज्ञा सिंह और पुस्तक प्रभारी नंदा देशमुख को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में टी.एल.एम. बुक उपयोगी अध्ययन सामग्री है। इस किताब के माध्यम से शिक्षा को सवाद्तमक और प्रभावी बनाया जा सकता है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि किताब अनमोल है। इसका अध्ययन सीखने की प्रवृति को समृद्ध बनाता है। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव भी उपस्थित थे।

राजधानी में हुआ विमोचन
21 वीं सदी के बच्चों की तकनीकी व व्यवहारिक ज्ञान पर प्रकाश डालने वाली किताब का विमोचन रायपुर में किया गया। विमोचन समारोह के अतिथि एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा एवं बी एल देवांगन रायपुर डाइट प्राचार्य थे। इस किताब में राज्य के चुनिंदा स्कूलों के शिक्षकों को शामिल किया गया है। बच्चों को करके सीखने हेतु उपयोग कर रहे कुछ टी.एल.एम. के वीडियो लिंक के साथ टी.एल.एम. की फोटो, किस कक्षा व किस एलओएस पर काम करेगा, बनाने की विधि, लागत, गतिविधि कैसे करें इत्यादि की जानकारी दी है।

इन कक्षाओं को होगा फायदा
यह प्राथमिक व माध्यमिक दोनों स्तर के शिक्षकों द्वारा बनाया गया है। इस पुस्तक का उपयोग कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक अपने शिक्षण योजना में कर सकते हैं। 
पुस्तक में हिन्दी, गणित, पर्यावरण, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान जैसे सभी विषयों का समावेश किया गया है।

टी. सी. जायसवाल, ज्योति बनाफर, पुष्पेंद्र कश्यप, प्रतिभा त्रिपाठी, रिंकल बग्गा, योगेश्वरी साहू, भारती वर्मा, आराधना वर्मा, अदिति शर्मा, पुणेश डड़सेना, समता सोनी, प्रीति शांडिल्य, अमित उइके, बलदाऊ सिंह, कलेश्वर साहू, सुनीता यादव,रेखा राय, सूरज कांति गुप्ता, देवेन्द्र कुमार देवांगन, ममता सिंह, संतोष कुमार तारक, संतोष कुमार पटेल, नीतिका जेकब, अरूणा देशमुख, सईदा खान, बिसेलाल एवं लोकेश वर्मा के लेख शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news