महासमुन्द

स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित
25-Jun-2024 8:00 PM
स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किये जा रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन को कल मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष हुए सार्थक चर्चा के उपरांत स्थगित कर दिया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए आशीष नंद प्रांतीय महामंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ ने बताया कि 24 जून को अनिश्चित कालीन हड़ताल के विषय में स्वास्थ्य भवन में बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक, संयुक्त संचालक, प्रभारी एच आर वित्त, उप संचालक, राज्य नोडल एएएम एवं संगठन की ओर से प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रविंद्र तिवारी, प्रांतीय संयोजक प्रफुल पाल एवं राज्य कार्यकारिणी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ उपस्थित थे।

बैठक में उनके सभी मांगों के संबंध में सकारात्मक मांगों पर सकारात्मक चर्चा के बाद संघ ने आंदोलन को स्थगित किया गया है। इसके अलावा जिला संयोजक पवन वर्मा की बहाली के संबंध में यह कहा गया कि कोर्ट में प्रकरण लंबित होने के कारण अभी आदेश निकालना संभव नहीं है। लेकिन उच्च न्यायालय का निर्णय आते ही बहाली के साथ साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए जिम्मेदारों के ऊपर दंडनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news