महासमुन्द

स्कूल खुले, महासमुंद के 333 स्कूलों को नया कलेवर और आकार मिला
26-Jun-2024 2:59 PM
स्कूल खुले, महासमुंद के 333 स्कूलों  को नया कलेवर और आकार मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26 जून। नया शिक्षण सत्र बुधवार से प्रारम्भ होने के साथ ही जिले के 333 स्कूलों को नया कलेवर और आकार मिला है। जिले में स्कूल खुलने के पूर्व छात्र-छात्राओं को प्रभावी शिक्षण और सीखने के लिए आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित स्थान प्रदान करने लोक शिक्षण मद से मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूल भवनों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिले में लोक शिक्षण मद से स्कूलों के मरम्मत कार्य अंतर्गत कुल 518 कार्य स्वीकृत किये गये थे। जिसमें से 333 स्कूलों का कार्य पूर्ण कर लिये गये हंै तथा शेष शालाओं में मरम्मत कार्य प्रगतिरत है। नवीन शिक्षा सत्र 26 जून से प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें बच्चों को नए कलेवर और रंग रोगन के साथ सुसज्जित शालाओं में प्रवेशोत्सव कराया जाएगा।

कहा जा रहा है कि इससे बच्चों के मन में स्कूलों के प्रति लगाव और पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा होगा। जिले में ऐसे 333 स्कूल भवनों का मरम्मत और रंग-रोगन कर आकर्षक बनाया गया है। शेष स्कूलों में कार्य भी पूरा किया जा रहा है। सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक शाला सिरबोड़ा को नवीन भवन मिल गया है। बागबाहरा ब्लॉक के प्राथमिक राला ठोंगा में भी शाला भवन जर्जर स्थिति में था। जिसे नया रूप दिया गया है। जिले में कुल शासकीय प्राथमिक शाला 1278, मिडिल स्कूल 493, हाई स्कूल 62 और हायर सेकेण्डरी 126 शासकीय शालाएं संचालित है। जिसमें लगभग 1 लाख 62 हजार 303 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। प्राथमिक शाला में 71 हजार 36 बच्चे, मिडिल में 46 हजार 964, हाई स्कूल में 25 हजार 178 और हायर सेकेण्डरी में 19 हजार 125 बच्चे अध्ययनरत हंै।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news