महासमुन्द

कराटे: महासमुंद के खिलाडिय़ों ने 24 पदक जीते
26-Jun-2024 3:20 PM
कराटे: महासमुंद के खिलाडिय़ों ने 24 पदक जीते

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26 जून। ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन 22 से 23 जून तक लखीराम मेमोरियल हॉल बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक सुशांत शुक्ला के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता शोतोकान कराटे छत्तीसगढ़ राज्यकराटे संघ सम्बद्ध छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में किया गया। जिसमें राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष शिहान वरुण पाण्डेय, महासचिव वीरेंद्र कुमार डडसेना, टेक्निकल डॉयरेक्टर अखिलेश आदित्य, कोषाध्यक्ष रूखमणी रानू,कुमार गौरव,वंशिका चौहान के नेतृत्व में 125 महिला, पुरूष खिलाडिय़ों के दल ने भाग लिया।

विभिन्न आयु एवं वजन समूहों में महासमुंद जिले के खिलाडिय़ों ने 24 पदक जीतकर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। पदक विजेता की सूची महासमुंद से राजकुमार रोहिदास को सिल्वर मेडल, बसना से भवनी बेहेरा को सिल्वर मेडल, सना खान को सिल्वर मेडल, दिव्या यादव गोल्ड मेडल, सिमरन चौहान सिल्वर मेडल, रेशमा पटेल सिल्वर मेडल, साहिल कुमार ब्रॉन्ज मेडल, पिथौरा से सुरेश निषाद, रॉयल किड्स स्कूल नयापारा खुर्द से आदेश तिवारी को ब्रॉन्ज मेडल, गेवेश पटेल सिल्वर मेडल, सक्षम सिन्हा गोल्ड मेडल, प्रत्युष तिवारी गोल्ड मेडल, कावेरी यादव सिल्वर मेडल, विशेष बाजपेई सिल्वर मेडल, मन्नत गुप्ता सिल्वर मेडल, मुदिता सिन्हा सिल्वर मेडल, श्रीजेता बाजपेई को सिल्वर मेडल मिला है।  रॉयल किड्स स्कूल के प्राचार्य सुरेखा अवस्थी, मोहम्मद सिराज, दिलीप निषाद ने पूरे टीम को हार्दिक बधाई दी है। उक्ताशय की जानकारी राज्य कराते संघ छग के महासचिव विरेन्द्र कुमार डडसेना ने दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news