दुर्ग

एमएसपी में वृद्धि किसानों के जीवन में खुशियां लाने का काम करेगा-ललित
26-Jun-2024 4:09 PM
एमएसपी में वृद्धि किसानों के जीवन में खुशियां लाने का काम करेगा-ललित

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 जून।  देश के किसानों को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए मोदी सरकार द्वारा धान की एमएसपी में 117 रूपये की वृद्धि कर प्रति क्विंटल 2300 रुपए किया जाना अन्नदाताओं की समृद्धि के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है। निश्चित ही छत्तीसगढ़ के किसानों को इससे दोहरा लाभ होगा।

इस शानदार फैसले के लिए  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान जी को प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सहृदय आभार व्यक्त किया और आगे कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं और मैं भी खेती किसानी जुड़ा हुआ हूं। यह निर्णय किसानों,खेती किसानी से जुड़े लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम करेगा। केन्द्र में मोदी सरकार बनते ही अपने विजन को पूरा करने में लग गए हैं। किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा पहुंच गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्री मंडल ने किसान कल्याण के लिए बहुत महत्व पूर्ण फैसला लिया गया और विपणन सत्र 2024-2025 के लिए धान सहित खरीफ मौसम के 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है।  अब धान का नया एमएसपी 2,300 रुपये तय किया गया है, जो पिछले एमएसपी से 117 रुपये ज्यादा है। कपास का नया एमएसपी 7,121 होगा। इसकी एक दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7,521 रुपये होगा, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है। धान का रेट बढ़ जाने से छत्तीसगढ़ के किसानों को दोहरा लाभ होगा। इसी तरह दलहन तिलहन में भी बढ़ोतरी किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news