सारंगढ़-बिलाईगढ़

ज्वलंत मुद्दों के निराकरण के लिए ज्ञापन
04-Jul-2024 2:26 PM
ज्वलंत मुद्दों के निराकरण के लिए ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 4 जुलाई। वर्ष 2016 भाजपा सरकार द्वारा बहु प्रतिक्षित बहुउद्देशीय इण्डोर स्टेडियम के निर्माण हेतु राशि स्वीकृत किया गया था। जो बनकर तैयार हो गया है। किसी भी विभाग द्वारा हेण्ड ओवर नहीं किये जाने के कारण उसका लोकार्पण नहीं हो पा रहा है। उसका रख रखाव अभी तक ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है तथा स्टेडियम धीरे-धीरे जीर्ण-शीर्ण होते जा रहा है। अत: हैंडओवर हेतु सक्षम अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करें। सारंगढ़ नगर की साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरफ से चौपट हो चुकी है। नालियां बजबजा रही है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है ऐसे में मलेरिया डेंगू, आंत्रस्त्रोत जैसी संक्रामक बीमारियां फैल सकती है।

सारंगढ़ विकास खण्ड के कोसीर, उलखर, बरदूला, जशपुर सेवा सह. समिति में वर्ष 2020 से क्षेत्र के किसान के नाम खाद, बीज, केसीसी के नाम फर्जी ऋण प्रकरण तैयार कर राशि का गबन कर लिया गया है। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों को खाद बीज केसीसी ऋण नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र के किसान काफी परेशान है। उक्त सेवा सहकारी समितियों में फर्जीवाड़ा धोखाधड़ी की जांच करने कष्ट करें। वनांचल में निवासरत वनवासियों को वन अधिकार पटटी देने के लिए राज्य शासन के निर्देश पर शाखा द्वारा सर्वे कराकर अनुमोदन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा) सारंगढ़ को प्रेषित किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों की उदासिनता के चलते पात्र सूची में नाम होते हुए कई लोग पट्टा से वंचित है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news