सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर
28-Sep-2024 3:09 PM
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 सितंबर। बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाताडीह में अतिथियों के द्वारा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत की। ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।

कार्यक्रम के दौरान बारिश भी हो रहा था, जिसके कारण भीड़ प्रभावित हुई, फिर भी लगभग 630 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें लगभग 183 आवेदन का निराकरण शिविर में किया गया। शिविर में हितग्राहियों को आयुष्मान, पीएम आवास और लोन की राशि वितरित की गई। शिविर में सभी नागरिकों को कलेक्टर ने स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई। कलेक्टर, विधायक बिलाईगढ़, वरिष्ठ नेता सुभाष जालान ने शिविर को संबोधित किया। कलेक्टर ने राशनकार्ड, बिहान के स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि कलेक्टर, एसपी, वरिष्ठ नेता सुभाष जालान, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान द्वारा पौधारोपण वन विभाग के सौजन्य से किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news