सारंगढ़-बिलाईगढ़

पढ़ई तिहार अंगना म शिक्षा का आयोजन
04-Jul-2024 2:32 PM
पढ़ई तिहार अंगना म शिक्षा का आयोजन

सारंगढ़, 4 जुलाई। शाप्राशा बुटीपारा में ऊर्जावान प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी के नेतृत्व में अंगना में शिक्षा 4.0 मेला का आयोजन 2 जुलाई को किया गया। प्रदेश में माताओं को जोडक़र बच्चों को घर पर सीखने में सहयोग हेतु अंगना में शिक्षा कार्यक्रम को अच्छा प्रतिसाद मिला है। नए शिक्षा सत्र में स्कूलों में बच्चे सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम में निर्धारित अपेक्षित स्तर तक पहुंच सकें, इसके लिए अंगना में शिक्षा का आयोजन शाप्राशा बुटीपारा में किया गया।

सर्वप्रथम सभी माताओं व बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम प्रभारी रेखा यादव ने बौद्धिक शारीरिक विकास, भाषा विकास, गणित पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना को समझाया गया। काउंटर एक से नौ तक काउंटर निर्धारित किये गए। सपोर्ट कार्ड वितरण, संकलन प्रपत्र भरे गए, सन्तुलन बना कर चलना, पेपर फोल्डिंग, मिलान करना, रंग पहचान, वर्गीकरण क्रम से लगाना, चित्र वाचन, आकार पहचान, गिनना, अंक पहचान जोड़ घटाव, शारीरिक विकास रंग भरें, भाषा विकास में लिखें, सामाजिक भावनात्मक विकास में भाव पहचाने गए, पूरे स्कूल स्टाफ ने नीले रंग के ड्रेस कोड से एकता का प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news