मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

डेयरी दुकानों का निरीक्षण
04-Jul-2024 2:48 PM
डेयरी दुकानों का निरीक्षण

मनेन्द्रगढ़, 4 जुलाई।  जिले में नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन रायपुर के निर्देशानुसार डेयरी दुकानों का सतत् एवं सघन निरीक्षण किया जा रहा है। मिलावट की आशंका के मद्देनजर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा मेसर्स श्री कृष्णा डेयरी अग्रवाल लॉज रोड मनेंद्रगढ़ से पनीर और मेसर्स हनुमान डेयरी फार्म वार्ड नं. 17 जेकेडी रोड  मनेंद्रगढ़ से गाय के दूध का विधिक नमूना जब्त कर परीक्षण एवं विश्लेषण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर भेजा गया है। खाद्य अधिकारी ने कहा कि परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 और नियम 2011 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news