मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्वच्छता कर्मियों के लिए सुरक्षा किट की मांग
05-Jul-2024 2:42 PM
स्वच्छता कर्मियों के लिए सुरक्षा किट की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 जुलाई।
जिले का नगर पंचायत खोंगापानी घनी आबादी वाला नगर है। बरसात के मौसम में जहरीले जीव-जंतुओं का आना शुरू हो चुका है। मच्छर भी गंदी नालियों की वजह से घर में आकर बीमारियों का कारण बन रहे हैं। बरसात के मौसम में विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं से नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे और भी कई बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इस वजह से नगर में कीटनाशक दवाईयों का छिडक़ाव कराने की आवश्यकता है जिससे नगरवासियों को बरसात के समय किसी भी प्रकार की बीमारी ना हो सके।

नगर पंचायत खोंगापानी के नेता प्रतिपक्ष और वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद जगदीश मधुकर ने बयान जारी कर कहा कि नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड नं 1 से 15 तक सभी के घरों के पीछे और नालियों में कीटनाशक दवाईयों के छिडक़ाव करवाने के लिए नगर पंचायत खोंगापानी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मांग की गई है। यदि जल्द ही दवाईयों का छिडक़ाव नही कराया जाता है तो गंभीर बीमारियों की संभावना बनी रहेगी। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपे मांग पत्र में नगर पंचायत कार्यालय के प्लेसमेंट एवं सफाई कर्मचारियों व स्वच्छता दीदीयों के लिए रैनकोट, ग्लव्स एवं गमबूट वितरित किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है। नगर पंचायत में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदीयों को रैनकोट, ग्लव्स एवं गमबूट की आवश्यकता है जिससे बरसात के मौसम में उन्हें गंदगी में सफाई करते वक्त जहरीले जीव-जंतुओं से सुरक्षा मिलेगी। 

पार्षद मधुकर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जनहित के मामलों में तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग की है जिससे नगर की जनता और निकाय के कर्मचारियों को सुरक्षा मिल सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news