धमतरी

पूर्व मंत्री ने किया बुनकर बायर सेलर मीट का शुभारंभ
05-Jul-2024 2:43 PM
पूर्व मंत्री ने किया बुनकर बायर सेलर मीट का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 5 जुलाई। भारत की ज्ञान सभ्यता अद्भुत है, लगन और साधना से इस ज्ञान परम्परा को विकसित करने का काम बुनकर साथी कर सकते हैं। उक्त बातें कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने बुनकर सहकारी समिति द्वारा आयोजित बायर सेलर मीट कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने पांच गांवों में बुनकर भवन बनवाने का वायदा किया।

गुरुवार को सिन्धु भवन कुरुद में तीन दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय हाथकरघा क्लस्टर, विकास हाथकरघा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित के बैनर तले आयोजित बायर सेलर मीट का शुभारंभ करते हुए पूर्व मंत्री श्री चन्दाकर ने बताया कि पिछले दो दशक के दौरान कुरुद क्षेत्र में बुनकर व्यवसाय को बढ़ावा देने हर तरह का साधन संसाधन उपलब्ध कराया गया है। परिणाम स्वरूप, चर्रा,कोकड़ी, अटंग, भोथली, संकरी, बकली, नारी, परखंदा,चारभांठा, सुपेला, गाडाडीह आदि गांवों के सैकड़ों लोग जाति समुदाय से उपर उठकर बुनकर व्यवसाय को स्वरोजगार का माध्यम बनाया है।

उन्होंने अपने मंत्रीत्व काल का जिक्र करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री रहते मैंने चांपा जांजगीर में टसर टेक्नोलॉजी शुरू कराई थी ताकि बुनकरों के काम में क्वालिटी आए। श्री चन्दाकर ने अंगुठी से पार हो जाने वाली मलमल और कश्मीर में एक विशेष किस्म की भेंड़ के बाल से तैयार होने वाली बेशकीमती शाल का उल्लेख करते हुए कहा कि बुनकर साथी भी लगन और साधना से इस ज्ञान परम्परा को विकसित कर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। आयोजको की मांग पर विधायक ने 5 गांवों में बुनकर भवन बनवाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व मंच पर विराजमान अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर,एसआर गोखले, एमएम जोशी, रोहित देवांगन, ओंकार देवांगन, लोकेश साहू, पुरुषोत्तम साहू, पार्वती देवांगन का समिति अध्यक्ष मेमचंद देवांगन,  उपाध्यक्ष खिलन लाल,  योगेन्द्र देवांगन, पिताम्बर, खिलावन,भरत,  राजेश, राजकुमार देवांगन,उत्तम ध्रुव, प्रमीला साहू, सुमिंत्रा यादव, नोखेलाल देवांगन, गुलशन देवांगन ने फूलमाला से स्वागत अभिनन्दन किया।

तत्पश्चात अधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बुनकरों के हित में चलाईं जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को इसका लाभ उठाने का आग्रह किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news