मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नेत्रहीन विद्यालय में नवप्रवेशी बच्चों को ब्रेल किट भेंट कर मना प्रवेशोत्सव
05-Jul-2024 2:43 PM
नेत्रहीन विद्यालय में नवप्रवेशी बच्चों को ब्रेल किट भेंट कर मना प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 जुलाई।
नेत्रहीन छात्रों के संवर्धन हेतु जिले का एकमात्र मनेंद्रगढ़ आमाखेरवा में संचालित नेत्रहीन विद्यालय में नवप्रवेशी छात्रों के सम्मान में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मनोज विश्नोई महाप्रबंधक खान बचाव केंद्र एसईसीएल मनेंद्रगढ़, व्हीडी गर्ग संस्था उपाध्यक्ष, मंजीत सिंह, संदीप सिंह, सौरभ दासगुप्ता, गोपाल नारायण, रामकुमार, गुलाब, जयप्रकाश, जयकुमार, निलेश रजक, धीरज, तमराज यादव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि मनोज विश्नोई के द्वारा नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर व छात्रों को अध्ययन हेतु ब्रेल किट प्रदान कर किया। छात्रों के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यहां के बच्चों की उपलब्धि प्रशंसनीय है। उन्होंने नवप्रवेशी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

संस्था उपाध्यक्ष व्हीडी गर्ग ने कहा कि इस विद्यालय को जिले का एकमात्र विद्यालय होने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि संस्था में छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए समिति व यहां के सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं, जिससे विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है। संस्था में छात्रों को संपूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क प्राप्त है। यहां के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  

उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्रवेशोत्सव पर भोजन की विशेष व्यवस्था मंजीत सिंह खान बचाव केंद्र की ओर से की गई। शिक्षक राकेश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि इस वर्ष विद्यालय में 9 नए छात्रों ने प्रवेश लिया है। इस वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिले का एकमात्र विद्यालय होने के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हाई स्कूल स्तर का विद्यालय भी है साथ ही संस्था द्वारा आगे की कक्षाओं एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत नेत्रहीन छात्रों को नि:शुल्क आवास एवं अध्ययन हेतु अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

कार्यक्रम में प्राचार्य संतोष चढ़ोकर, शिक्षक गोपाल तिवारी, रामनाथ रहड़वे, राकेश गुप्ता, टकेश्वर यादव, रामनारायण कश्यप, प्रतीक, गीता, बबली, सुरेश प्रसाद एवं राहुल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news