धमतरी

टोल प्लाजा की मनमानी, कांग्रेसियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
05-Jul-2024 4:39 PM
टोल प्लाजा की मनमानी, कांग्रेसियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 जुलाई।
एनएच 30 पर शुरू हुए मरौद टोल प्लाजा में नगरवासियों से वसूली जा रही राशि को लेकर रोष बढ़ता ही जा रहा है। इस संबंध में पहले व्यापारी संघ और अब कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप इस मनमानी पर रोक लगाने की मांग उठाई, तो विपक्षी नेताओं को भी वही जवाब मिला, जो व्यापारियों को मिला था।

ज्ञात हो कि कुरुद से करीब आठ किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे में आचार संहिता खत्म होते ही टोल प्लाजा में वसूली शुरू कर दी गई। जिसमें क्षेत्रिय लोगों को कोई छूट नहीं दी जा रही है। 
इसकी लिखित शिकायत पहले व्यापारी संघ द्वारा किया गया, तब एसडीएम डीडी मंडावी ने टोल प्लाजा के अधिकारियों को बुलाकर चर्चा करने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को अपनी फरियाद लेकर पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को भी यही रटा रटाया जवाब सुनने को मिला। 

विधानसभा चुनाव लड़ चुकी जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने बताया कि टोल प्लाजा में अन्य प्रदेश असमाजिक तत्वों को बिठाकर वसूली कराई जा रही है। जहां हर किसी के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। परिचय देने के बाद भी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया जाता है। 

नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि नियम कायदे की अनदेखी कर दादागिरी दिखाते हुए टैक्स वसूला जा रहा है। जिससे कभी भी विस्फोटक स्थिति बन सकती है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सडक़ पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में तारिणी चन्द्राकार, तपन चन्द्राकार, आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार, रमेश्वर साहू,  रवि शर्मा, रविन्द्र साहू, उमाशंकर साहू, रौशन चन्द्राकर, रामप्यारे साहू, संतोष प्रजापति, तुलसी साहू  आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news