धमतरी

शाला भवन लोकर्पण व प्रवेशोत्सव में शामिल हुईं विधायक अंबिका
06-Jul-2024 1:57 PM
शाला भवन लोकर्पण व प्रवेशोत्सव में शामिल हुईं विधायक अंबिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जुलाई।
ग्राम सारंगपुरी (गट्टासिल्ली) में अतिरिक्त शाला भवन का लोकार्पण के साथ ही शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम ग्रामीण एवं शाला विकास समिति के तत्वाधान में किया गया। 

अतिरिक्त शाला भवन का लोकार्पण सिहावा विधायक अंबिका मरकाम के  कर कमलों संपन्न हुआ। वहीं नव निर्मित शाला भवन में प्रवेश उत्सव  मनाया गया। जिसमें नव प्रवेशी बच्चों का  सिहावा विधायक के हाथों से सम्मान कर प्रवेश दिलाया गया। इस बीच गांव के होनहार बच्चे जिन्होंने अगले सत्र में अच्छी पढ़ाई कर मेरिट में स्थान प्राप्त किए थे। उनका सम्मान विधायक द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  विधायक अंबिका मरकाम  ने कहा कि निश्चित ही शिक्षा के प्रथम चरण में प्रवेश कर रहे बच्चों का हम सम्मान के साथ प्रवेश कर रहे हैं, वही प्रथम चरण  की पढ़ाई बच्चों की भविष्य लिखने की शुरुआत की सीढ़ी है। इस बीच बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी अपने बच्चों की पढ़ाई के प्रति ध्यान देने की जरूरत होती है। ताकि बेसिक जानकारी के साथ बच्चे पढ़ाई  कर भविष्य बना सके। हमारी भूपेश सरकार की मंशा यही रही  थी  कि हर  गांव  में अच्छा शाला भवन व सर्व सुविधा युक्त स्कूल सभी वर्ग के बच्चे को मिले। जिसके तहत भूपेश सरकार ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की थी, जिसका नतीजा आप सभी ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम में देखा है। हमारी यही मंशा रही है कि हर अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने का काम करें, उसी के तहत हमारी पूर्व के  सरकार ने सभी गांव के हर शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का कार्य शुरू किया था, जिसका लोकार्पण आप सब के सहयोग से आज यहां पर संभव हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि इतने छोटे से गांव में इस तरह की उपस्थिति और जिस तरह मेरा सम्मान और स्वागत इस गांव में हुआ है। उसके लिए मैं हमेशा आप सभी का ऋणी रहूंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम करैहा के सरपंच कौशल्या कश्यप ने की। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से गोवर्धन मरकाम, रोशन साहू रतिराम मण्डवी, भूषण साहू, भानेद्र ठाकुर, कमलेश मिश्रा, शिव कुमार, परिहार, भरत लहरे, पिकी यदु, मयंक ध्रुव, आत्मा राम, सन्तानु राम वट्टी, सहदेव मरकाम, सहदेव राम साहू, राजा राम मरकाम, बंशी लाल मरकाम, धनीराम मरकाम, राजेन्द्र नेताम कृष्ण ध्रुव, सुखराम नेताम, व ग्राम के समस्त पंच शाला विकास समिति सदस्य, शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news