राजनांदगांव

कल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, जगह-जगह होगा स्वागत
06-Jul-2024 2:41 PM
कल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, जगह-जगह होगा स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जुलाई। आषाढ़ शुक्ल द्वितीया कल 7 जुलाई को शहर में भगवान जगन्नाथ अपने मंदिर से    बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण करेंगे। भक्तों द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को अपने हाथों से नगर भ्रमण कराएंगे। भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक भक्तों को अपना दर्शन देंगे। शहर के गांधी चौक स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से और प्रभात नगर लालबाग जगन्नाथ मंदिर से भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की तैयारी है। रथयात्रा शहर के अलग-अलग मार्गों में भ्रमण होगा। जिसका जगह-जगह स्वागत भक्तों द्वारा किया जाएगा। वहीं महाप्रसादी भंडारा का आयोजन करने की तैयारी भी चल रही है।

 गांधी चौक से निकलेगी रथयात्रा

श्री जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा आयोजन समिति के प्रमुख महेश शर्मा के अनुसार कल 7 जुलाई को गांधी चौक स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में सुबह 8 बजे से भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का विशेष श्रृंगार पूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक महाप्रसादी भंडारा आयोजित है। रथयात्रा प्रारंभ करने के पूर्व दोपहर 2 बजे भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा एवं सुदर्शन चक्र को भव्य रथ में विराजित किया जाएगा । दोपहर 2.30 बजे रथ की रस्सी को सैकड़ों भक्त माता-बहनों एवं बंधुओं द्वारा अपने हाथों से खींचकर रथयात्रा प्रारंभ होगी। इस दौरान विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों और भक्त नृत्य करते आगे बढ़ेंगे। ढोल नगाड़े की थाप भी रथयात्रा की शोभा बढ़ाएगी । रथयात्रा गांधी चौक से दुर्गा चौक, बालगोविंद चौक, बसंतपुर थाना से सदर बाजार, भारत माता चौक से तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, श्री श्याम मंदिर गली होते हुए कामठी लाइन, भारत माता चौक से आजाद चौक होते मानव मंदिर चौक से जयस्तंभ चौक से जूनीहटरी स्थित श्री राम जानकी मंदिर पहुंचेगी। यहां जगत के नाथ का स्वागत पारंपरिक सनातन संस्कृति के अनुसार किया जाएगा।  भगवान जगन्नाथ ए बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक श्रीराम जानकी मंदिर में ही विराजेंगे एवं भक्तों को दर्शन देंगे । रथयात्रा के दौरान सुप्रसिद्ध गजा मूंग का प्रसाद भक्तो को प्राप्त होगा। एकादशी के दिन भगवान पुन: अपने रथ पर विराजमान होकर बाजे गाजे के साथ अपने गांधी चौक स्थित मंदिर में पधारेंगे ।

पुरी की तर्ज पर शहर में निकलेगी रथयात्रा

कल 7 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा का भव्य आयोजन श्री जगन्नाथ समिति प्रभातनगर लालबाग द्वारा उड़ीसा पुरी की तर्ज पर पारंपरिक रूप से उडिय़ा मां मैलोडी नृत्य के साथ निकाली जाएगी।  समिति से जुड़े अधिवक्ता राकेश ठाकुर ने बताया कि कल रविवार को सुबह 8 बजे कार्यक्रम हवन-पूजन के साथ आरंभ होगा। वहीं दोपहर 12 बजे से भगवान जगन्नाथ की आरती तथा पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ प्रभाततनगर लालबाग स्थित मंदिर से रथयात्रा निकलेगी, जो शहर के गुरूद्वारा चौक से नगर भ्रमण कर श्रद्धालुओं को दर्शन और आशीर्वाद देंगे। इस यात्रा को सफल बनाने समिति के पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news