राजनांदगांव

पेंशनर्स एसोसिएशन की सामूहिक बैठक 8 को
06-Jul-2024 2:47 PM
पेंशनर्स एसोसिएशन की सामूहिक बैठक 8 को

राजनांदगांव, 6 जुलाई। पेंशनर्स एसोसिएशन छग प्रदेश की प्रदेश, जिला, तहसील एवं नगर सामूहिक बैठक आगामी 8 जुलाई को पेंशनर भवन ठा. प्यारेलाल स्कूल परिसर में रखी गई है। छग प्रदेश के चुनाव संबंधी कार्यक्रम तय किए जाएंगे। उस दिन सभी शाखााओं से मतदाता सूची जमा करने पत्र भेज दिया गया है। जिसके अनुसार 200 रुपए अपने-अपने तहसील, जिला, नगर के माध्यम से जो सदस्य जमा करेंगे, वही मतदाता होंगे। उक्त जानकरी देते नगर अध्यक्ष बीटी वाल्दे ने बताया कि बैठक में वक्ताओं के भी विचार रखे जाएंगे।

राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 10 को

राजनांदगांव, 6 जुलाई। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में 10 जुलाई 2024 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व अधिकारियों को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

7 को गांवों में मनाया जाएगा वन महोत्सव

राजनांदगांव, 6 जुलाई।  वन विभाग द्वारा 1 से 7 जुलाई 2024 तक मनाए जाने वाले वन महोत्सव अंतर्गत व्यापक पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के नेतृत्व तथा वनमंडलाधिकारी आयुष जैन के निर्देशन में जिलेभर में वन महोत्सव का सफल आयोजन किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम पर आयोजित वन महोत्सव अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जनसामान्य सहभागिता से पौधरोपण किया जा रहा है। प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधरोपण के महत्व तथा ग्लोबल वार्मिंग को दूर करने पौधरोपण जरूरी के संबंध में जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है। राजनांदगांव वन मंडल अंतर्गत नि:शुल्क पौधा वितरण के लिए वाहन के माध्यम से भी पौधे उपलब्ध कराएं जा रहे हैं।

वन परिक्षेत्र खुज्जी के ग्राम करमरी में जनप्रतिनिधियों, वन परिक्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों, स्कूली के प्राचार्य, शिक्षकों व विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधरोपण किया गया। सभी ने पौधरोपण के साथ पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल की शपथ भी ली। उप वन मंडल डोंगरगढ़ अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढारा एवं ग्राम बछेराभाटा के स्कूल परिसर में सामूहिक रूप से फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पौधरोपण किया तथा वृक्षों के संरक्षण, संवर्धन एवं पालन पोषण के लिए शपथ ली। वन महोत्सव 7 जुलाई तक विभिन्न ग्रामों में निरंतर मनाया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news