राजनांदगांव

कर्मचारी निर्धारित समय तक करें सफाई बिना कारण किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलेगी छुट्टी
06-Jul-2024 2:52 PM
 कर्मचारी निर्धारित समय तक करें सफाई बिना कारण किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलेगी छुट्टी

राजनांदगांव, 6 जुलाई। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बीते दिनों सुबह कालोनी और जीई रोड में सफाई का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मचारियों से निर्धारित समय तक संपूर्ण क्षेत्र में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई रखने, सफाई में सहयोग करने नागरिकों से अपील की।

आयुक्त श्री गुप्ता सफाई निरीक्षण में जीई रोड, अनुपम नगर, आरके नगर, दिग्विजय कालेज रोड में सफाई का जायजा लेकर सफाई कर्मियों से रूबरू हो निर्धारित समय दोपहर 1 बजे तक साफ -सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बरसात में पानी भरान की स्थिति निर्मित होती है, जिसे ध्यान में रखकर नाली-नालों की अच्छे से सफाई करें, कचरा नियमित रूप से उठावे, पानी भरान क्षेत्रों में कच्ची नाली खोदे तथा दवाई का छिडक़ाव करें, मच्छर न पनपे इसके लिए गड्ढों में जला आईल डाले।

आयुक्त श्री गुप्ता ने स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा, वार्ड चपरासी से कहा कि वर्तमान में सफाई ठेका निरस्त हो गई है। जिसके कारण ठेका वार्डो में साफ सफाई प्रभावित न हो इसके लिए निगम के सफाईकर्मी व प्लेसमेंट कर्मी सभी वार्डो में नियमित रूप से सफाई करेेंगे। इस संबंध में आप लोग रूपरेखा तैयार कर कर्मचारियों से साफ -सफाई कराएं। जिससे सम्पूर्ण क्षेत्रों में सफाई हो सके। उन्होंने कहा कि सफाई ठेका होते तक सभी वार्डों में कर्मचारियों की पर्याप्त उपस्थिति रहे, बिना कारण किसी भी कर्मचारी को छुट्टी न दें। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक कार्य करेंगे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बरसात में किसी भी प्रकार की सफाई में लापरवाही न हो इसका भी ध्यान रखेे, लोगों को भी साफ -सफाई के प्रति जागरूक करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news