राजनांदगांव

भाजपा के फ्लैक्स से जिलाध्यक्ष की फोटो गायब
06-Jul-2024 3:31 PM
भाजपा के फ्लैक्स से जिलाध्यक्ष की फोटो गायब

नांदगांव में भाजपा नेताओं में खींचतान बढ़ी, वर्चस्व को लेकर मतभेद उभरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जुलाई। राजनांदगांव के भाजपा नेताओं में वर्चस्व को लेकर मतभेद सामने आ रहे हैं। स्पष्ट तौरपर कई धार्मिक आयोजनों में नेताओं की फोटो को लेकर अंदरूनी सियासत चलती रही है। जगन्नाथ यात्रा के फ्लैक्स में भी नेताओं की आपसी खींचतान साफ तौर पर जाहिर हो रही है।

भाजपा के नाम वाली फ्लैक्स से जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेलकी तस्वीरें गायब है। भाजपा के फ्लैक्स से जिलाध्यक्ष की फोटो को नहीं लगाने के पीछे गुटीय लड़ाई को एक वजह बताया जा रहा है। सत्तारूढ़ भाजपा में एक धड़ा सरकार और संगठन के साथ खड़ा है, लेकिन दूसरा गुट अपनी उपेक्षा को लेकर खफा हो गया है।

यही कारण है कि भाजपा में लगातार गुटीय लड़ाई नेताओं के जरिये सामने आ रही है। उनके समर्थकों में भी आपसी द्वंद दिख रहा है।

जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल की फोटो नहीं लगाए जाने के पीछे भी अंदरखाने की गुटबाजी ही है। पार्टी को राज्य में सत्तासीन हुए लगभग 7 माह हो गए। भाजपा के भीतर लगातार वरिष्ठ नेताओं से लेकर युवा कार्यकर्ताओं के बीच अंदरूनी खींचतान बढ़ गई है। इस बीच जिलाध्यक्ष रमेश पटेल की फोटो गायब होने को सियासी हल्के में काफी बड़ी चूक मानी जा रही है।

 ज्यादातर फ्लैक्स में पटेल की तस्वीरें नदारद है। वहीं कई वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरों को भी जगह देने की जरूरत नहीं समझी गई है। ऐसे में भाजपा के फ्लैक्स में संगठन के नेताओं को तवज्जो नहीं देने का मामला तूल पकड़ सकता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news