राजनांदगांव

नाबालिग संप्रेक्षण गृह से भागी तीनों बालिकाएं नागपुर में मिली
07-Jul-2024 2:08 PM
नाबालिग संप्रेक्षण गृह से भागी तीनों बालिकाएं नागपुर में मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 7 जुलाई।
शासकीय संप्रेक्षण गृह (बालिका) राजनांदगांव से फरार 3 अपचारी बालिका को बसंतपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नागपुर से पकडक़र कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को नीलगिरी पार्क स्थित शासकीय बालिका संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव से शाम करीबन 8 बजे 3 अपचारी बालिका फरार हो गई थी। फरार अपचारी बालिकाओं की पतासाजी के लिए बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर सायबर टीम की सहायता से फरार 3 अपचारी बालिकाओं को नागपुर महाराष्ट्र लकडग़ंज थाना क्षेत्र से अभिरक्षा में लिया गया।  


उल्लेखनीय है कि शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बालिका) से हत्या और लूट मामले की 3 आरोपी बालिकाएं शुक्रवार देर रात को वार्डन और सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर फरार हो गई। बालिकाओं के फरार होने की खबर से हडक़ंप मच गया था। शुक्रवार देर शाम लगभग 8 बजे तीन बालिकाएं गणना के दौरान कम मिली। खोजबीन करने के दौरान तीनों की तलाश में वार्डन और सुरक्षाकर्मी एक बाथरूम में पहुंची, जहां तीनों बालिकाएं मिली। सवाल-जवाब के दौरान तीनों ने वार्डन और सुरक्षाकर्मी को बाथरूम में बंद कर दिया और उनके हाथ से स्कूटी और मुख्य गेट की चॉबी छीन ली। तीनों इसके बाद बाल संप्रेक्षण गृह  से फरार हो गई थीं। 


फरार बालिकाओं में दो पर हत्या और एक के विरूद्ध लूट का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। दो युवतियां राजनांदगांव और एक छुईखदान जिले की रहने वाली हंै। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news