राजनांदगांव

पुष्पवाटिका में शौचालय के लिए भूमिपूजन
07-Jul-2024 2:42 PM
पुष्पवाटिका में शौचालय   के लिए भूमिपूजन

राजनांदगांव, 7 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजनांतर्गत पुष्पवाटिका में हाईटेक शौचालय निर्माण के लिए शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने महापौर हेमा देशमुख की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।  इस दौरान रमेश पटेल, भरत वर्मा, किशुन यदु, देवशरण सेन, गगन आईच, आलोक श्रोती, आकाश चोपड़ा समेत अन्य लोग शामिल थे। इस दौरान सांसद ने अपने विचार रखे।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा पुष्पवाटिका में हाईटेक शौचालय निर्माण करने भूमिपूजन किया जा रहा है। महिला एवं पुरूष के लिये 10 सीटर सर्वसुविधायुक्त शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हाईटेक शौचालय निर्माण की इस योजना से आधुनिक शौचालय का लाभ लोगों को मिलेगा। पुष्पवाटिका में प्रतिदिन हजार की संख्या में भ्रमण, योगा,खेलकूद व मनोरंजन के लिए आते है। हाईटेक शौचालय बनने से उन्हें भी सुविधा मिलेगी। इसका निर्माण अतिशीघ्र गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर पिंकी खाती, अनिमेष चंद्राकर सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news