राजनांदगांव

एमएलबी स्कूल में पौधारोपण
07-Jul-2024 2:49 PM
एमएलबी स्कूल में पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जुलाई। भारत राज्य स्काउट गाइड्स जिला इकाई द्वारा शनिवार को महरानी लक्ष्मीबाई स्कूल में महापौर  हेमा सुदेश देशमुख के मुख्य आतिथ्य एवं स्काउट गाइड्स के राज्य उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोलछा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्काउट गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त मयूख श्रीवास्तव, जिला सचिव देवेन्द्र अम्बानी, आजीवन सदस्य संतोष खंडेलवाल व महेश खंडेलवाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल थे।  महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल प्राचार्य  चेतराम वर्मा सहित शिक्षकों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। 

 महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। आज के इस आधुनिक युग मे बड़े-बड़े उद्योग एवं इमारत व अन्य सुविध के लिए वृक्षों की कटाई तो की जाती है, लेकिन उस अनुपात में वृक्ष लगाए नहीं जाते। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ इसकी सुरक्षा भी अत्यंत आवश्यक है, जिस प्रकार से आप बच्चों का पालन पोषण किया जाता है। उसी प्रकार से पौधों की भी देखरेख करने से वह वृक्ष का रूप लेगा।

उपाध्यक्ष श्री गोलछा ने कहा कि वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है। वृक्ष हमें छाया एवं शुद्ध वातावरण के साथ-साथ हमारे भरण पोषण के लिए भी सहायक होते हंै। फलदार वृक्ष हमें स्वास्थ्यवर्धक विभिन्न फल देते है। उन्होंने कहा कि हम सबकों पौधो को अपने दोस्त की तरह रखना है, तभी ये पौधे बड़े होकर हमारी सहायता करेंगे।

कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए।  महापौर श्रीमती देशमुख ने स्काउट गाइड्स के कैडेटों को पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री वर्मा एवं संचालन  सरोज सिंह ने किया।

 इस अवसर पर महरानी लक्ष्मीबाई स्कूल सहित सर्वेश्वर दास स्कूल, बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल,ठा.प्यारेलाल स्कूल, शंकरपुर स्कूल, कन्हारपुरी स्कूल, पदुमलाल पुन्ना लाल बक्सी स्कूल, भानपुरी व सुरगी स्कूल के स्काउट गाइड्स के कैडेट बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news