राजनांदगांव

पौधरोपण वर्तमान में अति आवश्यक - यादव
07-Jul-2024 3:16 PM
पौधरोपण वर्तमान में अति आवश्यक - यादव

राजनांदगांव, 7 जुलाई। शहर के मुदलियार कॉलोनी में वार्डवासियों द्वारा वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद मधुसूदन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन मुदलियार कॉलोनी के नवनिर्मित उद्यान में प्रात:काल में किया गया।  जिसमें वार्डवासियों सहित नौनिहालों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। वृक्षारोपण का आयोजन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्ता संतोष मेश्राम एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मंयक मेश्राम की अगुवाई में किया गया।

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने नीम के पौधे का रोपण कर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर पूर्व संासद ने वृक्षारोपण के लाभों को वर्णन करते इसे ग्लोबल वार्मिन्ग से बचने, भूमि का भू-जल स्तर बनाए रखने और गर्मी से राहत के लिए  वर्तमान परिदृश्य में अति आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पौधों की देखरेख करने की भी नागरिकों से अपील की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news