राजनांदगांव

अपराध रोकने में सीसीटीवी कैमरा सहायक
07-Jul-2024 3:18 PM
अपराध रोकने में सीसीटीवी कैमरा सहायक

 कलेक्टर-एसपी ने व्यापारियों और नागरिकों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जुलाई। कलेक्टर और एसपी ने डोंगरगढ़ के व्यापारियों और नागरिकों की बैठक लेकर उन्हें नए तीन कानून की जानकारी दी। साथ ही राजनांदगांव शहरकी तर्ज पर डोंगरगढ़ में भी त्रिनेत्र योजना के तहत ससीटीवी कैमरा एवं ट्रैफिक सिग्नल लगाने प्रेरित कर उनसे सहयोग की अपील की। बैठक में डोंगरगढ़ शहर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु शहर में सीसीटीवी  कैमरा की आवश्यकता एवं अपराध रोकने में सहायक है, के बारे में समझाईश दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग ने डोंगरगढ़ के व्यापारियों एवं नागरिकों की बैठक कर उन्हें नए तीन कानून की जानकारी दी।  साथ ही राजनांदगांव शहर की तर्ज पर डोंगरगढ़ में भी त्रिनेत्र योजना के तहत सीसीटीवी कैमरा एवं ट्रैफिक सिग्नल लगाने के संबंध में बताया कि इससे अम जनता को फायदा है और अपराध डिटेक्सन रोकथाम में इसकी अहम भूमिका है। साथ ही नए कानून में साक्ष्य के रूप मे भी इसका महत्व है। कलेक्टर एवं एसपी द्वारा डोंगरगढ़ में उपस्थित व्यापारियों और  नागरिकों को त्रिनेत्र योजना के संबंध में विस्तार से बताया गया और डोंगरगढ़ शहर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु शहर में सीसीटीवी कैमरा की आवश्यकता के बारे में समझाईश दी गई।

डोंगरगढ़ में मेला के दौरान गुम बालक-बालिकाओं एवं भीड़ नियंत्रण हेतु सीसीटीवी  कैमरा में लगे पब्लिक एनाउन्समेंट सिस्टम के माध्यम से संदेश प्रसारित कर लोगों को सुविधा से होने वाले लाभ के बारे में बताया। त्रिनेत्र योजना अंतर्गत शहर के व्यापारियों, समाजसेवियों,  आमजन की पहल एवं सहयोग से डोंगरगढ़ शहर में सीसीटीवी  कैमरा लगाए जाने की पहल करने हेतु अपील किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के साथ अपर कलेक्टर सीएल    मारकंडेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ खेमलाल वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुजाम, तहसीलदार डोंगरगढ़ मुकेश ठाकुर, नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ विजय कुमार साहू द्वारा बैठक में उपस्थित डोंगरगढ़ अनुविभाग व शहर के व्यापारीगण, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व आमजन को डोंगरगढ़ को सुरक्षित रखने और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने सीसीटीवी कैमरा और ट्रैफिक सिग्नल लगाने हेतु त्रिनेत्र योजना में सहभागी बनने और सब को बढ़-चढक़र  सहयोग करने हेतु अपील किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news