राजनांदगांव

निर्धारित समय तक कचरा उठाने के निर्देश
07-Jul-2024 3:21 PM
निर्धारित समय तक कचरा उठाने के निर्देश

 आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जुलाई। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने शुक्रवार सुबह नया बस स्टैण्ड, ममता नगर लेबर कालोनी क्षेत्र में सफाई का जायजा लेकर कर्मचारियों से रूबरू होकर सफाई की जानकारी ली। उन्होंने  कालोनी में समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिए।  उन्होंने वार्ड की महिलाओं से घर में ही कचरा पृथककरण कर स्वच्छता दीदीयों को गीला-सूखा कचरा अलग अलग देने की समझाइश दी।

आयुक्त श्री गुप्ता ममता नगर, लेबर कॉलोनी, सिविल लाईन, नया बस स्टैंड में सफाई निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से निर्धारित समय तक सफाई कर कचरा उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर सफाई करना सुनिश्चित करेंगे, बिना कारण कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित नहीं रहेगा।  उन्होंने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव से कहा कि  सभी वार्डो में निगम के सफाई कर्मी सफाई कार्य संपादित कर रहे है, उसमे किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा पार्षदों व नागरिकों की समस्या का भी हर संभव समाधान करे।

आयुक्त गुप्ता स्वच्छता दीदी से डोर टू डोर कचरा संग्रहण की जानकारी लेकर निर्धारित समय तक कचरा संग्रहण करने एवं शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली के निर्देश दिए।

 उन्होंंने घरों से गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक दिया जा रहा है कि नहीं स्वच्छता दीदी से जानकारी ली और घर की महिलाओं से घर में ही कचरा पृथककरण कर गीला व सुखा कचरा अलग-अलग देने समझाईस दिए।

उन्होंने कहा कि अलग अलग कचरा देने से कचरा ले जाने में सुविधा होगी एवं सेंटर में कचरा पृथककरण करने का समय बचेगा तथा गीला कचरा सीधा खाद बनाने पीठ में डाला जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news