राजनांदगांव

देखें VIDEO' s : आधा दर्जन परिवार का दाना-पानी बंद
08-Jul-2024 12:51 PM
 देखें VIDEO' s  : आधा दर्जन परिवार का दाना-पानी बंद

मोहला-मानपुर जिले के घावड़ेटोला के 54 सदस्यों का गांव से बहिष्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
वनांचल मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एक गांव में आधा दर्जन परिवार का दाना-पानी बंद करने का मामला सामने आया है। सामाजिक बहिष्कार के चलते लगभग 54 लोगों के दैनिक जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इस मामले में अब पुलिस  पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए सामने आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के घावड़ेटोला पंचायत के 6 आदिवासी एवं एक सिन्हा परिवार के महिला, पुरूष, बुजुर्ग और मासूम बच्चों सहित लगभग 54 लोगों को पंचायत के फरमान में बहिष्कार करने का आदेश जारी हुआ है। गांव के सरपंच और पटेल द्वारा सभी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।

पीडि़त परिवारों के हालात ऐसे बन गए हैं कि राशन- पानी तो छोड़ बातचीत करने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। सामाजिक स्तर पर पीडि़तों को तिरस्कार का सामना करना पड़ रहा है। पीडि़त अपने साथ हो रहे अत्याचार से काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
 

मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत के पीडि़त परिवारों से गांव में अंधविश्वास के चलते बैगा-गुनिया  के लिए चंदा मांगा गया था। जिसका पीडि़त परिवारों ने विरोध किया। इस मामले को लेकर पंचायत में एक बैठक के दौरान सभी पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। जिसमें गांव के सरपंच छगनलाल बढ़ई, पटेल रिशपाल भुआर्य और समाज के प्रबंधक पूरनलाल नायक समेत अन्य लोगों की अगुवाई में हुक्का-पानी बंद करने का आदेश पारित किया गया। पीडि़तों को किसी भी तरह से गांव से मदद नहीं देने का आदेश सुनाया गया है। जिसके चलते किराना सामान से लेकर अन्य दैनिक आवश्यक वस्तु के लिए भी पाबंदी लगा दी गई है।

बताया जा रहा है कि पीडि़त में से एक परिवार में बीते दिनों छ_ी का कार्यक्रम था। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने पर कुछ लोगों के विरूद्ध भी बहिष्कार करने का फैसला लिया गया था। बाद में आर्थिक दंड लेकर मामले का पटाक्षेप किया गया। इस तरह पूरे गांव में बहिष्कार के कारण 54 लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
इस संबंध में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि इसकी जांच की जा रही है। एसडीएम और एसडीओपी गांव में जाकर मामले की जांच कर पीडि़तों और ग्रामीणों के बीच सुलह कराने का प्रयास करेंगे।  

इधर, एसपी वायपी सिंह ने भी कहा कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।


 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news