राजनांदगांव

उगाही करने पहुंचे कथित पत्रकार
08-Jul-2024 1:08 PM
उगाही करने पहुंचे कथित पत्रकार

 दो गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 जुलाई। जिले के छुरिया इलाके में एक बढ़ई से अवैध वसूली करने के लिए पहुंचे तीन कथित पत्रकारों में से दो को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक फरार हो गया। मामला 15 फरवरी का है। लंबे जांच पड़ताल के बाद कथित पत्रकारों के ऊपर लगाए गए आरोप सही पाए गए। फरार पत्रकार के विरूद्ध पहले भी पुलिस में मामला कायम है।

मिली जानकारी के मुताबिक छुरिया क्षेत्र के दुर्रेबंजारी के रहने वाले कोमल साहू पेशे से बढ़ई हैं। वह अपने काम के जरिये परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 15 फरवरी को लडक़ी देखने की बात कहकर  तीनों एक कार से बढ़ई के घर पहुंचे। घर के अंदर दाखिल होते ही तीनों में से एक कथित पत्रकार द्वारा  मोबाइल के जरिये लकड़ी से निर्मित दीवान और अन्य सामानों का वीडियो बनाया गया।

 अपना रूआब दिखाने के लिए एक ने फारेस्ट गार्ड को बढ़ई द्वारा उपयोग में लाए जा रहे लकड़ी के संबंध में जानकारी ली गई। जिसमें फारेस्ट गार्ड ने लकड़ी को वैध बताते हुए उपयोग को वाजिब ठहराया। इस बीच तीनों कथित पत्रकार बढ़ई पर दबाव बनाते हुए 30 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। बढ़ई द्वारा ग्रामीणों को इक_ा करने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए।

 लौटने के पश्चात फोन पर लगातार बढ़ाई से रुपए की मांग की जा रही थी। परेशान होकर पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच के पश्चात टेमनलाल बोरकर जरहाटोला  थाना चिलहाटी और  नीलाधर साहू  सीताकसा थाना गैंदाटोला  को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी राकेश राजपूत फरार है। उसके विरूद्ध डोंगरगांव थाना में एक और अपराध दर्ज है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news