राजनांदगांव

बिजली के बढ़े दाम के विरोध में कांग्रेस ने बोला हल्ला
08-Jul-2024 3:35 PM
बिजली के बढ़े दाम के विरोध में कांग्रेस ने बोला हल्ला

 एक दिवसीय धरना देकर प्रदेश सरकार पर आरोपों की झड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 जुलाई। बिजली के बढ़े हुए दाम को लेकर आम जनता पर आर्थिक बोझ बढऩे के विरोध में शहर कांग्रेस ने आज स्थानीय बिजली कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते बढ़े दर को वापस लेने की मांग की।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार  आज विद्युत मंडल के द्वारा प्रदेश सरकार ने जो कारनामा किया है, जनता को तकलीफ दिया है, विद्युत कटौती की जा रही है, उनके द्वारा 20 पैसा वृद्धि कर दी गई है, निश्चित रूप से भाजपा सरकार जब से स्टेट में आई है और आते ही उन्होंने जनता को तकलीफ देना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी में लोग बिजली बंद से परेशान रहे हैं और उसके बाद अभी बिजली व्यवस्था ठीक नहीं कर पाए हैं। बिजली की दरों में वृद्धि की गई है, ये जनता का काम करने नहीं  लूटने  आए हैं। यहां कांग्रेस के पूर्व सरकार  विद्युत में जो छूट दी गई थी बिल में यह आते ही 20 पैसा वृद्धि कर दी गई है और साथ में कटौती की है, जो कि निंदनीय है। बिजली की दरों की वृद्धि वापस नहीं लेते हैं तो प्रदेश कांगे्रस के निर्देशानुसार आगे कदम उठाया जाएगा।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि सरकार आए हुए 6 महीने भी नहीं हुए, लगातार बेतहाशा वृद्धि की जा रही है। बिजली के दरों में वृद्धि के साथ कटौती भी की जा रही है। अडानी को, अंबानी को, उद्योगपतियों को आप लाभ पहुंचा रहे हैं। अड़ानी को कोयला देकर लाभ पहुंचा रहे हैं, यह तो सोंचने वाली बात है कि कोयला देने के बाद सरप्लस बिजली जहां तैयार होनी चाहिए कि बिजली कहां जा रही है। ऐसा तो नहीं कि दूसरे स्टेट को बेचा जा रहा है या बाहर बेचा जा रहा है। यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है, छत्तीसगढ़ हमेशा बिजली से परिपूर्ण रही है। हमारी भूपेश बघेल की सरकार रही तो उन्होंने 4 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया, लेकिन जैसे ही यह सरकार आई 20 पैसा प्रति यूनिट की दर से वृद्धि कर दी गई। एक तरफ जहां महिलाओं को एक हजार रुपए दे रही है। वहीं बेतहाशा वृद्धि, महंगाई बढ़ती जा रही है, यह तो सरकार का दोगलापन है, यह दिखाता है कि एक हाथ से दे और एक हाथ से डबल ले, ये जो चिटिंग करने का काम कर रही भाजपा सरकार और जिस तरह से जनता परेशान हो रही है बिजली की कटौती से हम उसका विरोध कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार और शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है। बिजली बजट के संबंध में महापौर ने कहा कि महतारी वंदन योजना के बहाने एक हजार दिया और बदले में दो हजार रुपए ले रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान कुलबीर सिंह छाबड़ा, हेमा देशमुख, अंजुम अल्वी, मेहुल मारू, शारदा तिवारी, रूपेश दुबे, राजेश चौहान, अमित खंडेलवाल, आसिफ अली, माया शर्मा, सूर्यकांत जैन, दुलारी साहू, महेश साहू, मनीष साहू, अमित चंद्रवंशी, झम्मन देवांगन आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news