खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

खैरागढ़ के लॉज में पुलिस की दबिश
16-Sep-2024 3:02 PM
खैरागढ़ के लॉज में पुलिस की दबिश

6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़-राजनांदगांव, 16 सितंबर।
खैरागढ़ के एक लॉज में संदिग्ध लोगों के ठहरने की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देकर जांच की। जांच के दौरान 6 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने कहा कि लॉज संचालक के विरूद्ध जांच जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ स्थित एआर लॉज में बीते कुछ दिनों से पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों के आने-जाने एवं ठहरने के संबंध में लगातार शिकायत मिल रही थी। इस पर 14 सितंबर को खैरागढ़ पुलिस एवं महिला सेल केसीजी की संयुक्त टीम ने एआर लॉज में औचक दबिश देकर जांच की। जांच के दौरान लॉज के 5 अलग-अलग कमरों में 5 जोड़े लडक़ी-लडक़ा मिले। 

उक्त संबंध में लॉज मैनेजर चमन सिंह एवं संचालक नदीम मेमन ने 5 कमरों में ठहरे 10 व्यक्तियों के संबंध में लॉज रजिस्टर व दस्तावेज पेश किया। रजिस्टर जांच पर उक्त व्यक्तियों की एंटी होना पाया गया, किन्तु आने का प्रयोजन एवं एंट्री निर्धारित तरीके से करने से संबंधित दस्तावेज नहीं पाया गया। उक्त 10 व्यक्तियों से लॉज आने, ठहरने के संबंध में पूछताछ किया गया। लड़कियों का महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ कराया गया। पूछताछ में सभी ने अपना नाम व पता सही बताया, किन्तु लडक़ों ने लॉज आने का प्रयोजन स्पष्ट नहीं बताया। 

जिनसे उनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना कारित होने की पूर्व अंदेशा पर मैनेजर सहित 5 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया। तत्पश्चात समझाईश देकर परिजन को सुपुर्द किया गया। लॉज संचालक को लॉज का रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज, कागजात पेश करने नोटिस दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news